बुधवार, 27 मई 2009

फिर से जी लूंगी . . .

मन ही मन मैं,

तेरा नाप लेकर,

बनाती रही तेरे,

तन के कपड़े  

नहीं ये छोटा होगा,

नहीं ये होगा बड़ा,

करती खुद से जाने

कितने झगड़े

तन के कपड़े . . . ।

 

तू गोरी होगी,

या सांवरी

मैं भी बावरी बन

सजाती रही गुडि़या पे

तेरे वो कपड़े

तन के कपड़े . . . ।

 

झलक तेरी आंखों में

लेकर सोती तो,

ख्‍वाबों में फिरती

तुझको पकड़े-पकड़े

तन के कपड़े . . . ।

 

मैं अपना बचपन

फिर से जी लूंगी

तू आ जाएगी तो

मिट जाएंगे सारे झगड़े

तन के कपड़े . . . ।

मंगलवार, 26 मई 2009

मन को मार कोई ना पाया . . .

मन की बातों को ना कर के वह खुश हो जाता,

अपने आप में सोचता मैने मन को जीत लिया ।

घड़ी दो घड़ी का भ्रम उसके जीवन में कटुता भरा,

कहता कैसे मन पर अपने ही यूं आघात कर लिया ।

मन की चंचलता का क्‍या है वह हमारी खुशी में खुश,

हमारे गम में दुखी जाने तूने फिर क्‍या जीत लिया ।

 मन को मार कोई ना पाया अरे तू तो उसका साया है,

समझा कर तुझको ये बातें उसने है तुझको जीत लिया ।

मन में है हर बात छुपी, आस, विश्‍वास, नेकी, और बदी,

कैसे सदा उसको ना कर कहता तू तूने उसे जीत लिया ।

सोमवार, 25 मई 2009

संवेदनाओं के शिखर . . .

मन मेरा जो इतना आहत है,

फिर क्‍यों इस दिल में चाहत है ।

अन्‍तर्मन में खोखली हंसी के कहकहे,

कहते हों जैसे, कैसे लबों पे मुस्‍कराहट है ।

संवेदनाओं के शिखर अब ढहने लगे हैं,

नयनों में भी अश्‍को की छटपटाहट है ।

सच्‍चाइयों की बस्तियां वीरान हैं जबसे,

झूठ की ऊंची इमारतों में जगमगाहट है ।

बेनकाब हो के सदा मायूसी ये बोली मुझसे,

किसके लबों पे आज सच्‍ची खिलखिलाहट है

शुक्रवार, 22 मई 2009

लौट आती देह में . . .

जल ही जीवन है,

नहीं इसके बिना कोई जीवन है,

एक बूंद से,

निश्‍वास होती सांस

लौट आती देह में,

जल ही जीवन है . . . ।

समझो तो सार इसका,

मीन से, जब तक,

जल में रही

सब कुछ इसका था जल,

सांस, आस, विश्‍वास,

न होती एक पल स्थिर,

न आती एक पल उदासी,

चंचलता हर पल रहती,

इसके साथ,

जल ही जीवन है . . . ।

हर ओर था जीवन,

सब ओर था उल्‍लास,

लेकिन जल में रहकर भी,

नहीं बुझी थी प्‍यास,

जीवन था उसका जल,

जल ही जीवन है . . . ।

नहीं रह पाता

कोई भी निर्जल

जल ही जीवन है . . . ।

बुधवार, 20 मई 2009

बन्‍द कर के मुठ्ठी . . .

उम्र भर का रिस्‍ता वो तोड़ आया पल में,
जाने क्‍या देखा उसने आने वाले कल में ।

पलकों पे उसकी आंसू लबों पे तबस्सुम,
सारी यादों को जो छोड़ आया पल में ।

बन्‍द कर के मुठ्ठी खुद को ही दोष देता,
कैसे मैं आ गया उस बेवफा के छल में ।

बुराई का बदला बुराई मिला है नहीं समझा,
कोई, कैसे समझ पाता वो नादां इक पल में ।

कैसे मिटाऊं इन फासलों को ‘सदा’ के लिये,
बता दे मुझे तू आने वाले हर एक पल में ।

सोमवार, 18 मई 2009

पाने को उजास . . .






भविष्य की कोख में तेरे लिये क्या पल रहा है,
मत सोच देख सूरज, आज का फिर ढल रहा है ।


जो रह गया है काम बाकी पूरा कर ले वह भी,
तेरा काम आज का फिर, कल पर टल रहा है ।


आ गये आसमां पे सितारे, चांद भी आता होगा,
आज का दिन भी अब तो, कल में बदल रहा है ।


जल गई शमां रौशन करने को महफिल किसी की,
देखो परवाने को कैसे, उसपे हर पल मचल रहा है ।

उसे खबर है कि जल जाएगा, फिर भी पाने को उजास,
बेखबर मौत से अपनी, खुशी-खुशी खुद को छल रहा है ।

शनिवार, 16 मई 2009

जगजाहिर हो जाता झूठ . . .

जिद मत किया कर छोटी-छोटी बातों की,
बन जाता है अफसाना इन छोटी बातों से ।

रूसवाई को जनम देते हैं जाने-अनजाने ये,
छिन जाती है खुशियां ही इन छोटी बातों से ।

दब जाती है उजली सच्‍चाई मन की मन में,
जगजाहिर हो जाता झूठ इन छोटी बातों से ।

जख्‍म गहरे वो जाने कब नासूर हो जाते हैं,
ताउम्र नहीं भरते उपजे जो इन छोटी बातों से ।

मुश्किलों का काम है आना और जाना तुझे तो,
खुद को बचाना है सदा इन छोटी-छोटी बातों से

शुक्रवार, 15 मई 2009

वक्‍त होकर भी नहीं होता जब . . .

मेरे चुप रहने की आदत को उसने जाने क्‍यों,
मान लिया मन ही मन खुद से डरपोक हूं मैं ।

किसी बड़े की बात को सिर माथे लिया जब मैने,
तो भी हां कहने पर मेरे सोचा ये डरपोक हूं मैं ।

ना करने की आदत सीख ली होती अगर मैने,
तो शायद नहीं कहते मुझे वह कि डरपोक हूं मैं ।

वक्‍त होकर भी नहीं होता जब उनके लिये तो कहते,
व्‍यस्‍त होगा, कह नहीं पायेंगे चाहकर भी डरपोक हूं मैं ।

जैसे बेअदब हो गये हैं यह यदि मैं ऐसा न बन पाया,
तो क्‍या मुझे सुनना पड़ेगा ‘सदा’ यही डरपोक हूं मैं ।

मंगलवार, 12 मई 2009

कुछ भरम में रख . . .

मुझसे इस कदर दुश्मनी न कर की ,
दोस्ती से उठ जाए यकीं लोगो का ।

कुछ भरम में रख मुझे औरों को भी रहने दे,
मर न जाए ऐसी बातों से ज़मीर लोगों का ।

मैं कैसे मन लूँ नेक इंसान उस शख्स को,
जो समझता है ख़ुद को खुदा लोगों का ।

ये ठीक है तेरा ओहदा ऊँचा है हम सबसे,
बनाने में तुझे बड़ा, हाँथ है इन्ही लोगों का ।

हालात से इस तरह "सदा" मत कर समझौता
वरना हक़ मांगेगा कौन कमज़ोर लोगों का ।

सोमवार, 4 मई 2009

आंखों में नमी . . .


वफ़ा की चाहत में हम भटके थे बहुत,

मिली जो बन के मुहब्बत तो रास न आई ।


दर्द लिए जुदाई का बहुत दूर चले जाना चाहा,

तमन्ना थी जो मौत की तो पास ना आई ।


रहे तन्हा जिन्दगी का सफर कटा अकेले ही,

जब तक जियेंगे रहेगी साथ मेरी तन्हाई ।


राहे शौक में गर कदम मेरे डगमगाते न,

सच कहें होते ना तेरे हम यूँ तमन्नाई ।


हाले दिल सोचा जब भी "सदा" तुमको बताना,

फकत लबों पे दर्द आँखों में नमी थी उभर आई ।


शनिवार, 2 मई 2009

स्वर लहरी . . .


ऊँचे लंबे पर्वतों,

के बीच वो शांत,

निर्मल नदी जिसकी,

कलकल करती

स्वर लहरी, अक्सर

पर्वतों को विचलित करती,

ऊँचे लंबे . . . !

सोचते जबतब

हम यूँ जाने कब तक,

खड़े रहेंगे एक जगह,

काश, हम भी इस,

श्वेत सरिता से बहते,

बात अपने मन की,

किसी से कहते,

ऊँचे लंबे . . ।

उधर सोचती

धवल नदी,

मुझसे भले यह पर्वत हैं,

एक जगह खड़े तो हैं,

तनिक भी जीवन में

विश्राम नहीं

क्यों कर जीवन में,

पल भर भी

आराम नहीं . . !

ऊँचे लंबे . . . !



शुक्रवार, 1 मई 2009

बदल जाए जो हालातों से . . .

उड़ के छू लूँ मैं गगन - कहता तो है हर एक मन,
हाँथ बढ़ा के छू ले - नहीं आदमी में अभी ये फ़न ।

एक मकाम जो मुझको पाना है,
खुशियों तुम्हे मेरे घर आना है ।

राह में कभी आयेंगी जो मुश्किलें,
ऐसे में बिल्कुल नही घबराना है ।

हौसला हो मन में गर कुछ करने का,
ऐसे में पड़ता तूफान से भी टकराना है ।

बदल जाए जो हालातों से वो क्या शख्स,
बदल दे जो हालातों को हमने उसे माना है ।

झुका है ना सर तेरा कभी ना ही झुकेगा,
इसे तो बस "सदा" रब के आगे ही झुकाना है ।




ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....