ये जिन्दगी मुझे तुमसे शिकायत है,
मेरी धड्कन मुझे तुमसे गिला है ।
आत्मा बताना सच – सच इस जिन्दगी से भी,
दुनिया में किसी को कुछ कभी भी मिला है ।
जीने का बस यही तो एक सिलसिला है ।
तमन्नाओं का नामोंनिशां न बाकी रह जाये,
यह जिन्दगी तो बस एक गुजरता काफिला है ।
चन्द रोज का मुसाफिर है हर आदमी यहां,
जिसने जो दिया उसको वही तो मिला है ।
शिकवा न करना सदा गिला ना करना बिछड. के,
कौन इस जहां से जाकर उस जहां में मिला है ।
lajawaab rachna......zindagi ki sachchaiyan bayan karti rachna.
जवाब देंहटाएंपर जिंदगी अपने आप में जिन्दगी अपने आप में खूबसूरत भी तो है.......... जिन्दगी से किसी को कुछ मिले न मिले पर उम्मीद तो है..........लाजवाब लिखा है आपने
जवाब देंहटाएंचन्द रोज का मुसाफिर है हर आदमी यहां,
जवाब देंहटाएंजिसने जो दिया उसको वही तो मिला है ।
आसान लफ्जों में ज़िन्दगी की सच्चाई बयां करदी है आपने...कमाल की रचना लिखी है...बधाई..
नीरज
बिलकुल सत्य और सश्क्त अभिव्यक्ति है
जवाब देंहटाएंबढ़िया........ज़िन्दगी है क्या, क्या खूब बताया आपने.....
जवाब देंहटाएंसाभार
हमसफ़र यादों का.......