सोमवार, 25 जून 2012

कहाँ हो तुम ???

भोर की पहली किरण के संग
तुम्‍हारा ख्‍याल दबे पांव आकर
जाने कब मेरे सिरहाने
आकर पलकों में समा जाता
मैं उन्‍हें मूंदे - मूंदे ही
तुम्‍हारी सोच के साथ
पलकों को उठाती
हथेलियों से ढांपती चेहरे को
पूछती कहाँ हो तुम ???
...
तुम्‍हारा आना ख्‍यालों के संग,
आज भी वैसा है जैसे
मोबाइल से मैसेज सेंड करना
आम हो गया है
दूरियां मीलों की लाख सही
अहसास उसका हमारी हथेलियों में
सिमटा हुआ है
कभी कोई स्‍माइली जीभ चिढ़ाते हुए
कभी उछलते हुए आता है जब
तुम्‍हारा चेहरा सजीव हो उठता है
...
मन दर्पण की तरह
उदासियों के बीच
तुम्‍हारे हर ख्‍याल में
अपना प्रतिबिम्‍ब देखता
झांकता तुम्‍हारी हँसी को
निहारता पलटकर कभी
फिर अपनी बेबसी को
मुस्‍कराने का वादा तो
मैने भी किया था तुमसे
पर सच कहूँ
बिन तुम्‍हारे जीने का 'जी'
बिल्‍कुल नहीं करता!!!

35 टिप्‍पणियां:

  1. याद करने का निराला ढंग है |
    क्या तुम्हारा रूप माते
    क्या चमकता रंग है ||
    संग है, वो संग है ||

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर......
    प्यारी सी भावाव्यक्ति....

    सस्नेह.

    जवाब देंहटाएं
  3. मुस्कुराहट को जरूरी है हमेशा इक सबब,
    जिन्दगी की राह यादों से सुहानी हो गई।

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर और शानदार पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार २६/६ १२ को राजेश कुमारी द्वारा
    चर्चामंच पर की जायेगी

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार २६/६ १२ को राजेश कुमारी द्वारा
    चर्चामंच पर की जायेगी

    जवाब देंहटाएं
  7. बिन तुम्‍हारे जीने का 'जी'
    बिल्‍कुल नहीं करता!!!

    दूरियां समेटनी ही होगी

    जवाब देंहटाएं
  8. कोमल भाव लिए...
    सुन्दर अहसास लिए..
    सुन्दर.हृदयस्पर्शी रचना...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  9. कोमल भावनाओं की सटीक अभिव्यक्ति...बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  10. कुछ अलग सी , अर्थपूर्ण भाव लिए रचना

    जवाब देंहटाएं
  11. दूरियां मीलों की लाख सही
    अहसास उसका हमारी हथेलियों में
    सिमटा हुआ है

    बहुत कोमल भावों को लिए खूबसूरत रचना

    जवाब देंहटाएं
  12. sach! jisko ham dil se chanten hain jab tak vp paas na ho ek akela pan to lagta hi hai .fir aap chahe lakh maisej kar ya eir baaten hi kar len-------------
    bahut hi komalta ke saath aapne apni yaado ko hatheliyon me samet ke rakkha hai---
    bahut hi badhiya prastuti----
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  13. उदासियों के बीच ये खयाल दूरियों को मिटाए रखते हैं ...
    खूबसूरत स्मृतियों के कुछ पल पूरी जिंदगी को जीने के लिए काफी है , तो फिर जी ने को दिल क्यों नहीं करता :)

    जवाब देंहटाएं
  14. झांकता तुम्‍हारी हँसी को
    निहारता पलटकर कभी
    फिर अपनी बेबसी को

    ह्दय मे याद उज्ज्वल हो ....
    कलम कि ज्योति प्रज्ज्वल हो ...
    तभी आज बहुत प्रखर है ...कविता ...!!
    बहुत सुंदर रचना ...!!

    जवाब देंहटाएं
  15. कोमल भावों से सजी बहुत ही बढ़िया भावपूर्ण अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत ही प्यारी रचना ! बहुत खूबसूरत अहसासों से सजी हुई ! बधाई स्वीकारें !

    जवाब देंहटाएं
  17. मुस्‍कराने का वादा तो
    मैने भी किया था तुमसे
    पर सच कहूँ
    बिन तुम्‍हारे जीने का 'जी'
    बिल्‍कुल नहीं करता!!!...acchi rachna hai..biyog ke manobhavon ksa sahi chitran

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह...एक दर्द है..जो टीसता रहता है

    जवाब देंहटाएं
  19. बांधे रहती है हर पंक्ति हर बिम्ब ममत्व की डोर से जो मूर्त होने लगती है ..... ......वीरुभाई परदेसिया .

    जवाब देंहटाएं
  20. ममता की खान सीमा
    ममता का वन्धन
    सुन्दर रचना
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  21. बचपन में झांकती सुन्दर कहानी ...

    जवाब देंहटाएं
  22. वाह: बहुत प्यारी नाजुक सी अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  23. अनुपम भाव ... बेहतरीन प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  24. हथेली पर रखे एसएमएस के अहसास का बिंब तेज़ गति वाला है. कोमल कविता.

    जवाब देंहटाएं
  25. मुस्‍कराने का वादा तो
    मैने भी किया था तुमसे
    पर सच कहूँ
    बिन तुम्‍हारे जीने का 'जी'
    बिल्‍कुल नहीं करता!!!

    ....लाज़वाब पंक्तियाँ....बहुत कोमल अहसास...उत्कृष्ट प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  26. जिसके बगैर हम जी नहीं सकते , वह मन में ही होता है ...

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....