गुरुवार, 13 अगस्त 2009

हर दिल का सम्‍मान है तिरंगा . . .


उत्‍साहित हैं बच्‍चे, उनके संग उल्‍लासित है तिरंगा,

पहन पुष्‍पहार अभिनन्‍दन गीतों से शोभित है तिरंगा ।

इस देश की आन है, हर एक दिल की जान है,

खुद अपनी ही नहीं भारत की पहचान है तिरंगा ।

हिम शिखर पर लहरा कर ये बतलाता गौरव अपना,

हिन्‍दुस्‍तान की शान, हर दिल का सम्‍मान है तिरंगा ।

जन गण मन का गायन हो सदा इसकी शान में,

तो वंदे मातरम् कहने पर खुशी से लहराये तिरंगा ।

हिन्‍दी भाषी हैं हम वतन अपना हिन्‍दुस्‍तान है,

कहें जब, आंखो में सबसे पहले लहराये तिरंगा ।

12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत हि सुन्दर भाव लिये हुये कविता

    जवाब देंहटाएं
  2. वतन अपना हिन्‍दुस्‍तान है,
    जी हाँ वतन अपना हिन्‍दुस्‍तान है, और इस वतन के लिये आपने, इस तिरंगे की शान मे जो आपने लिखा है वह बेहतरीन है.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर समसामयिक रचना के लिये बधाई जै हिन्द्

    जवाब देंहटाएं
  4. समसामयिक रचना... रचना बहुत अच्छी लगी....बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. जन गण मन का गायन हो सदा इसकी शान में,
    तो वंदे मातरम् कहने पर खुशी से लहराये तिरंगा

    लाजवाब , देश प्रेम की भावना से भरा लाजवाब गीत है .

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ख़ूबसूरत रचना! इस बेहतरीन रचना के लिए बधाई! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  7. हर दिल का सम्‍मान है तिरंगा . . .
    हर दिल की जान है तिरंगा . . .

    जवाब देंहटाएं
  8. हर दिल का सम्‍मान है तिरंगा . . .
    हर दिल की जान है तिरंगा . . .
    bahut sundar bhaav liye desh prem kaa sandesh detee kavitaa ke liye badhaaI

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....