मंगलवार, 4 अगस्त 2009

कितनी राखियों में से ...



यादें बचपन की

सताती हैं अब भी,

जाने कितनी राखियों में से,

खोज लाती थी राखी,

जो मन भायेगी

मेरे भाई को,

दिखलाती थी बड़े चाव से ।

अब भी ढूंढ कर लाती हूं राखी,

डालनी जो होती है लिफाफे में,

भेजनी होती है स्‍नेह के साथ,

कहीं रास्‍तें में,

उसकी सुन्‍दरता बिगड़ ना जाये,

उसके साथ बन्‍द करती हूं,

स्‍नेह, विश्‍वास, परम्‍परा,

रोकती हूं,

आंसुओं की बूंदो को,

लिफाफे पर लिखे,

पते पे गिरने से,

पहुंच जाये,

राखी के दिन तक भाई के पास ।

6 टिप्‍पणियां:

  1. स्‍नेह, विश्‍वास, परम्‍परा,
    रोकती हूं,
    आंसुओं की बूंदो को,
    लिफाफे पर लिखे,
    पते पे गिरने से,
    =====
    सदा जी आपकी यह सदा तो दिल के गहराई तक उतर गयी.
    कितनी सादगी से आपने कहा है!!
    बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  2. स्नेही बहन की भावुक पाती स्नेहिल भाई के लिए .........अच्छी रचना है ........ रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें...........

    जवाब देंहटाएं
  3. कितनी सादगी से मन के उदगार व्यक्त कर दिए हैं , बस जो सोचते हैं उसको शब्दों में व्यक्त कर पाना ही तो कलाकारी है !
    bahut badhiya

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर सरल सामयिक भाई बहिन के प्यार दुलार की अभिव्यक्ति है बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. स्‍नेह, विश्‍वास, परम्‍परा,

    रोकती हूं,

    आंसुओं की बूंदो को,

    लिफाफे पर लिखे,

    पते पे गिरने से,

    पहुंच जाये,

    राखी के दिन तक भाई के पास ।


    Bahut bhavon...se paripoorn rachana.badhai.
    poonam

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....