सोमवार, 12 नवंबर 2012

दिये का रिश्‍ता देखो बाती से ... !!!














सजती है रंगोली आंगन में,
कण-कण में ये विश्‍वास लेकर,
जलेगा दीप शुभकामना का
अपनी उम्‍मीदों का
प्रकाश लेकर
.......
भावनाओं की बाती को
स्‍नेह से दिये ने
अपने मस्‍तक लिया जब भी
'' तमसो मा ज्‍योतिर्गमय ''
का संदेश 'दीप' ने सदा
अंतिम श्‍वास तक दिया
...

दिये का रिश्‍ता
देखो बाती से कितना गहरा है,
अंधकार नीचे जाकर ठहरा है  !
...
आलोकमय हो इनके रिश्‍ते सा
हर जीवन
इनके साये में देखो तो
खुशियों का पहरा है !!

30 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीया सदा दीदी आपको दीप पर्व की परिवारजनों एवं मित्रों संग हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  2. निश्चय ही दिये और बाती माध्यम से दिया गया संदेश अत्यंत प्रेरणाप्रद है ...

    जवाब देंहटाएं
  3. दिया बाती सा रिश्ता हो जिसकी रौशनी से
    जीवन के अंधकार दूर हो जाये,, अति उत्तम रचना...
    आपको सहपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ..
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  4. दिये का रिश्‍ता
    देखो बाती से कितना गहरा है,
    अंधकार नीचे जाकर ठहरा है !
    ...
    आलोकमय हो इनके रिश्‍ते सा
    हर जीवन
    इनके साये में देखो तो
    खुशियों का पहरा है !!

    सुंदर भाव लिए उत्तम रचना बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बढिया । आपको दीपावली की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको दिवाली की शुभकामनाएं । आपकी इस खूबसूरत प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार 13/11/12 को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आप का हार्दिक स्वागत है

    जवाब देंहटाएं
  7. दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें...सुंदर प्रस्तुति!

    जवाब देंहटाएं
  8. दिये और बाती का रिश्ता .... गहन भाव ...दीपावली की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूब...दिवाली की अनंत शुभकामनाएँ..|

    सादर |

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर प्रस्तुति.

    दीप पर्व की आपको व आपके परिवार को ढेरों शुभकामनायें

    मन के सुन्दर दीप जलाओ******प्रेम रस मे भीग भीग जाओ******हर चेहरे पर नूर खिलाओ******किसी की मासूमियत बचाओ******प्रेम की इक अलख जगाओ******बस यूँ सब दीवाली मनाओ

    जवाब देंहटाएं
  11. आलोकमय हो इनके रिश्‍ते सा
    हर जीवन
    इनके साये में देखो तो
    खुशियों का पहरा है..
    आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ..

    जवाब देंहटाएं
  12. दीपावली शुभ और मंगलमय हो |
    आशा
    asha

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह !निकलता है रचना को पढ़के .बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  14. प्रसन्न बदन चेहरे .बधाई .सलामत रहो प्रसन्न वदनाओं .

    सौहाद्र का है पर्व दिवाली ,

    मिलजुल के मनाये दिवाली ,

    कोई घर रहे न रौशनी से खाली .

    हैपी दिवाली हैपी दिवाली .

    वीरुभाई

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत ही सुन्दर सन्देश देती हुई यह कविता रिश्तों को रेखांकित करती हुई सन्देश भी देती है.. यही विशेषता है इस कविता की!!
    आपको भी यह पावन पर्व बहुत बहुत मुबारक!!

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत खूबसूरत सन्देश देती प्रस्तुति,,,
    दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ,,,,
    RECENT POST: दीपों का यह पर्व,,,

    म्यूजिकल ग्रीटिंग देखने के लिए कलिक करें,

    जवाब देंहटाएं
  17. सुन्दर सन्देश देती कविता

    दीपावली की शुभकामना

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत सुंदर...आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  19. दीपोत्सव पर्व के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ....

    जवाब देंहटाएं
  20. शुभ भाव से प्रेरित सशक्त रच ना .मुबारक दिवाली की यह शाम .पटाखों की अनुगूंज .

    जवाब देंहटाएं
  21. शुभ भाव से प्रेरित सशक्त रच ना .मुबारक दिवाली की यह शाम .पटाखों की अनुगूंज .महफ़िल में जल उठी शमा परवाने के लिए ,प्रीत बनी है दुनिया में मिट जाने के लिए ,दीपक बाती का रिश्ता ,प्रीतम

    -पाती और साहूकार और थाती का यही सन्देश देता है .दिवाली मुबारक .

    जवाब देंहटाएं
  22. दीये बाती का रिश्ता सच में गहरा है...
    बहुत सुंदर प्रस्तुति!!
    :)
    दीपावली की अनंत शुभकामनाएँ!!

    जवाब देंहटाएं
  23. आप सबका जीवन सदा आलोकित रहे। सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत सुंदर रचना
    कहां तक आप सोचते हुए पहुंच जाती हैं। बहुत बढिया

    भावनाओं की बाती को
    स्‍नेह से दिये ने
    अपने मस्‍तक लिया जब भी
    '' तमसो मा ज्‍योतिर्गमय ''
    का संदेश 'दीप' ने सदा
    अंतिम श्‍वास तक दिया

    क्या बात

    जवाब देंहटाएं
  25. सदा दी आपकी इस रचना को कवितामंच पर साँझ किया गया है

    कविता मंच
    http://kavita-manch.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....