गुरुवार, 22 नवंबर 2012

कुछ रिश्‍ते ... (7)

कुछ रिश्‍ते
धोखा होते हैं
जो छल करते हुए
जिन्‍दा रहते हैं !
.....
कुछ रिश्‍ते
अंबर होते हैं
कहीं भी रहो
वो अपना साया कर देते हैं !
.....
कुछ रिश्‍ते
बन जाते हैं स्‍वयं ही
कुछ बनाये जाते हैं
कुछ टूट जाते हैं
फिर भी निभाये जाते हैं !
...
कुछ रिश्‍ते
हमेशा साथ होते हैं
चाहे वक्‍त उनमें कितनी भी
दूरियां ले आये !
...
कुछ रिश्‍ते सूख जाते हैं
वक्‍़त की धूप में जब भी
एक प्‍यास जागती है मन में
इन्‍हें नम रखने के लिए !!!
....

28 टिप्‍पणियां:

  1. रिश्तों की बेहद सुन्दर गाथा गूँथ दी है आपने सदा दीदी, ह्रदय स्पर्शी रचना बधाई स्वीकारें

    जवाब देंहटाएं
  2. हाँ रिश्तों का रूमानी संसार ज़िंदा रखता है आदमी को बादे मर्ग (मौत के बाद )भी .बढ़िया प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं

  3. एक उलझन सी है जिसमें
    कुछ ख्‍याल उलझ गये हैं
    कुछ गुथे से हैं एक दूसरे में (गुंथे से हैं एक दूसरे में )
    अपनी मैं का मान लिए
    सबके सम्‍मान में
    खामोश सी मैं एक
    नन्‍हें ख्‍याल की उँगली थाम
    चली हूँ अभी - अभी
    कहीं वो गुम न जाए
    ख्‍यालों की भीड़ में !!!

    गुंथे शब्द ठीक करें कृपया ,देखिये मैंने ऊपर "दुसरे" का शुद्ध रूप दूसरे लिख दिया है यह गलती मुझसे हुई थी .गूंथना शब्द है .

    बढ़िया एहसासात को संजोये हैं ये चंद पंक्तियाँ .

    जवाब देंहटाएं
  4. गहन और सशक्त ....जीवन दर्शन कराती रचना ...सदा जी ....!!

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर.....सुन्दर....सुन्दर..........
    कुछ रिश्‍ते सूख जाते हैं
    वक्‍़त की धूप में जब भी
    एक प्‍यास जागती है मन में
    इन्‍हें नम रखने के लिए !!!
    ये तो लाजवाब है.......
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर एहसासों को संजोये आपकी यह रचना अच्छी लगी. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. रिश्तों की परख करती सुंदर रचना..

    जवाब देंहटाएं
  8. मन को छू लेने वाली पंक्तिया

    जवाब देंहटाएं
  9. कुछ रिश्‍ते
    धोखा होते हैं
    जो छल करते हुए
    जिन्‍दा रहते हैं !
    Kitna bada sach kah diya aapne!

    जवाब देंहटाएं
  10. रिश्ते स्वयं को संजोये जाते देखना चाहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  11. रिश्ते होते हैं मीठे नमकीन कडवे तीते
    फिर भी हम इंन्हे निभाते हैं चाहे हारें या जीते ।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत शानदार रचना आपको बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह सदाजी ...रिश्तों को खूब पहचाना और परिभाषित किया ....एक रिश्ता और होता है ...अनदेखा ..अनजाना मगर प्यारा सा ...जो हमारे बीच है .....:)

    जवाब देंहटाएं
  14. सच में रिश्तों के बहुत रूप होते हैं बहुत बढ़िया प्रस्तुति बधाई आपको

    जवाब देंहटाएं
  15. हर रिश्ते का अपना महत्व और अपनी कहानी है

    जवाब देंहटाएं
  16. रिश्तों में सदा जी सदा सिक्तता ही होती है जो छल और टूटन से दूर होती है. रिश्तों को सदा अपनी भांति नम रखें अम्बर की विशालता आपने आप समा जाती है.

    जवाब देंहटाएं
  17. रिश्तों के विभिन्न रूप...बहुत सुंदर और सटीक...

    जवाब देंहटाएं
  18. रिश्ते लिए रहतें हैं अक्सर एहसासात के पंख कुछ पंख हीन भी बने रहतें हैं .

    जवाब देंहटाएं
  19. रिश्तों के जितने आयाम आपने अपनी कविता में दिखाए हैं वो आपकी रिश्तों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है!! बहुत ही सुन्दर कविता सदा जी!!

    जवाब देंहटाएं
  20. कुछ रिश्‍ते सूख जाते हैं
    वक्‍़त की धूप में जब भी
    एक प्‍यास जागती है मन में
    इन्‍हें नम रखने के लिए !!!

    बहुत खूब ... रिश्तों के मायने बताती सुंदर क्षणिकाएं

    जवाब देंहटाएं
  21. कुछ रिश्‍ते
    धोखा होते हैं
    जो छल करते हुए
    जिन्‍दा रहते हैं !
    .....
    कुछ रिश्‍ते
    अंबर होते हैं
    कहीं भी रहो
    वो अपना साया कर देते हैं !

    Superb ! I am speechless....

    Manju Mishra
    www.manukavya.wordpress.com

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....