सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

शब्‍दों का मौन !!!














कुछ शब्‍द भीग गये हैं
ना जाने क्‍या हुआ
उनका मौन
सुना नहीं था किसी ने
या फिर चीखते हुए
गला रूंध गया था
हिचकियों के स्‍वर
भी घायल थे
हैरान हूँ !
भीगे शब्‍द भीगा सा मन लिए
कुछ भी कहने में  असमर्थ
उनके अर्थों से बेखबर
तुम हर शब्‍द को
अपना ही अर्थ देते रहे
कभी सीमाओं में बांधते
कभी लांघ जाते स्‍वयं ही
उत्‍तेजित हो हर दीवार
कसमसाते शब्‍द
बस सवालों के दायरे में
एक मानसिक द्वंद लिए
कभी सहते आघात
कभी बन जाते घात
कभी तपस्‍वी की तरह
साधक हो जाते
कभी होकर बावरे
निरर्थक से बिखर जाते
यहां-वहां
.........
जब भी कुछ बिखरा है
मैने अपनी दृष्टि को स्थिर कर
हथेलियों को आगे कर दिया
फिर वह तुम्‍हारी पलको से
गिरा कोई आंसू था
या कोई टूटा हुआ ख्‍वाब
मैने हर बार सच्‍चे मन से
बस यही चाहा
तुम्‍हारी चाहत साकार हो
तुम कोई ख्‍वाब देखो तो वह
अधूरा न रहे
कुछ शब्‍द भीग गये हैं
ना जाने क्‍या हुआ
उनका मौन
सुना नहीं था किसी ने
....

33 टिप्‍पणियां:

  1. कुछ शब्‍द भीग गये हैं
    ना जाने क्‍या हुआ
    उनका मौन
    सुना नहीं था किसी ने

    gahan ...bahut sundar rachna ...

    जवाब देंहटाएं
  2. ख़्वाबों के बनने की आहट भी शब्द में होती है और उनके टूटने की भी. गहन अर्थ देती कविता.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही गहन अभियक्ति सदा सारी पंक्तियाँ कुछ न कुछ सिखा रही हैं.

    जवाब देंहटाएं
  4. कोई भी सुनता नहीं, इन शब्दों का मौन |
    कान रहे बजते सदा, बोलो दोषी कौन ??

    जवाब देंहटाएं
  5. जब भी कुछ बिखरा है
    मैने अपनी दृष्टि को स्थिर कर
    हथेलियों को आगे कर दिया
    फिर वह तुम्‍हारी पलको से
    गिरा कोई आंसू था
    या कोई टूटा हुआ ख्‍वाब
    मैने हर बार सच्‍चे मन से
    बस यही चाहा ....आत्मीयता की गहन अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  6. शब्दों का मौन बड़ा शोर करता है.........

    जवाब देंहटाएं
  7. तुम कोई ख्‍वाब देखो तो वह
    अधूरा न रहे
    कुछ शब्‍द भीग गये हैं
    ना जाने क्‍या हुआ
    उनका मौन
    सुना नहीं था किसी ने...

    khooburat shabd....

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल २/१०/१२ मंगलवार को चर्चा मंच पर चर्चाकारा राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आप का स्वागत है

    जवाब देंहटाएं
  9. कभी-२ मौन शब्दों पर भारी पड़ जाता है...
    पर कोई समझे ही ना, तब क्या ?

    जवाब देंहटाएं
  10. कुछ शब्‍द भीग गये हैं
    ना जाने क्‍या हुआ
    उनका मौन
    सुना नहीं था किसी ने

    ...बहुत ख़ूबसूरत अहसास...

    जवाब देंहटाएं
  11. मौन क्या वाकई मौन होता है...शब्द मिल जाए तो अभिव्यक्ति हो जाती है...पर मौन के शब्द तो भीगे होते हैं इसलिए धुँधले रह जाते हैं|

    जवाब देंहटाएं
  12. त्यक्त शब्द भीग ही जाते हैं, अपने अँसुअन से।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुन्दर रचना सुन्दर भाव

    जवाब देंहटाएं
  14. भाव, भाषा एवं अभिव्यक्ति सराहनीय है। मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  15. भीगे शब्दों का मौन...अन्दर तक उथल-पुथल मचा गया...

    जवाब देंहटाएं
  16. जब भी कुछ बिखरा है
    मैने अपनी दृष्टि को स्थिर कर
    हथेलियों को आगे कर दिया
    फिर वह तुम्‍हारी पलको से
    गिरा कोई आंसू था
    या कोई टूटा हुआ ख्‍वाब

    गजब की चाहत

    जवाब देंहटाएं
  17. शब्दों का मौन अर्थ को और गहन करल गया!

    जवाब देंहटाएं
  18. बस सवालों के दायरे में
    एक मानसिक द्वंद (द्वंद्व )लिए ....द्वंद्व
    कभी सहते आघात
    कभी बन जाते घात
    कभी तपस्‍वी की तरह
    साधक हो जाते
    निरर्थक से बिखर जाते
    यहां-वहां

    .........
    जब भी कुछ बिखरा है
    मैने अपनी दृष्टि को स्थिर कर
    हथेलियों को आगे कर दिया
    फिर वह तुम्‍हारी पलको(पलकों ).. से ......पलकों .....
    गिरा कोई आंसू था
    या कोई टूटा हुआ ख्‍वाब

    बाहर तो शब्द ही होतें हैं और अर्थ होतें हैं हमारे अन्दर .....भीगे शब्दों का मौन मुखर होता है ,चीखता है चिंघाड़ता है ,मौन कलेजा फाड़ ता है भले शब्द भीग जाएं ....

    बहुत सशक्त रचना है .

    जवाब देंहटाएं
  19. सुंदर !
    शब्द भीगते हैं जब भी
    भारी भारी हो जाते हैं
    तैरना चाहते हुऎ भी
    मगर शब्दों में डूब जाते हैं !

    जवाब देंहटाएं
  20. दिल के दर्द को जाने कौन
    जिसने सहा ...बाकि मौन !!
    शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  21. कुछ शब्‍द भीग गये हैं
    ना जाने क्‍या हुआ
    उनका मौन
    सुना नहीं था किसी ने

    शब्दों के मौन की भाषा समझना इतना आसान कहाँ

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत अच्छी रचना
    वाकई कम ही ऐसी रचनाए पढने को मिलती हैं।


    जब भी समय मिले, मेरे नए ब्लाग पर जरूर आएं..
    http://tvstationlive.blogspot.in/2012/09/blog-post.html?spref=fb

    जवाब देंहटाएं
  23. कुछ भीगे शब्द मन के भाव को बहुत कुछ व्यक्त कर जाते हैं। और हथेलियों में समेट लेना उन शब्दों को उस बंधन को और भी गहरापन दे जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  24. भीगे शब्दों का मौन .... हर पंक्ति की गहराई में उतार गयी हूँ .... बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  25. भीगे शब्दों का मौन सुन पाना इतना सरल भी तो नहीं !
    बहुत बढ़िया!

    जवाब देंहटाएं
  26. तुम हर शब्‍द को
    अपना ही अर्थ देते रहे
    कभी सीमाओं में बांधते
    कभी लांघ जाते स्‍वयं ही
    उत्‍तेजित हो हर दीवार ...

    जब भी कुछ बिखरा है
    मैने अपनी दृष्टि को स्थिर कर
    हथेलियों को आगे कर दिया
    फिर वह तुम्‍हारी पलको से
    गिरा कोई आंसू था
    या कोई टूटा हुआ ख्‍वाब

    बहुत खूब, शब्दों से उलझती जिंदगी ।

    जवाब देंहटाएं
  27. जाने क्या अर्थ निकालेगी इन शब्दों का दुनिया सारी ...

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....