ये न सोचना की दुआयें बेअसर होती हैं,
असर होता है इनका तो हर शय बेअसर होती है ।
न आजमाना कभी किसी की दुआ को वरना,
दुआ बद्दुआ बन जाती है तो कहर होती है ।
महफिले सजती रही, रातें जगमगाती रही,
कौन जाने किस पल आज किसकी सहर होती है ।
टूटते सपने जाने कितने, तो भी बनती नई आशाएं,
जाने कौन वो आशाएं, पूरी किस पहर होती हैं ।
मिलना और जुदा होना, सदा खेल है तकदीर का,
जिन्दगी है जो इन सब बातो से बेखबर होती है ।
बहुत सही बात कही आपने कविता के माध्यम से
जवाब देंहटाएंbahut hi sundar rachna ........bhavnaon ko vyakt karti rachna.
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया रचना है।बधाई।
जवाब देंहटाएंटूटते सपने जाने कितने, तो भी बनती नई आशाएं,
जाने कौन वो आशाएं, पूरी किस पहर होती हैं ।
मिलना और जुदा होना, सदा खेल है तकदीर का,
जिन्दगी है जो इन सब बातो से बेखबर होती है ।
बहुत सुंदर रचना है .. बधाई।
जवाब देंहटाएं