सोमवार, 29 अक्टूबर 2012

कुछ रिश्‍ते ... (6)

कुछ रिश्‍ते होते हैं ऐसे,
जिनमें नहीं होता
कोई रक्त सम्‍बंध
फिर भी वे दिल की
धड़कन जैसे होते हैं
...
कुछ रिश्‍ते होते हैं ऐसे,
जैसे कोई अनचाहा
बोझ
कहते हैं ऐसे रिश्‍तो को
तोड़ना बेहतर
...
कुछ रिश्‍ते होते हैं
धर्म के
जिनकी पवित्रता का
बोध बिल्‍कुल
ईश्‍वर जैसा होता है
...
कुछ रिश्‍ते
यक़ीन होते हैं
जो क़ायम रखते हैं
खुद को मरते दम तक
....

37 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छी सीरिज

    देखे रिश्ते अनगिनत, खट्टे मीठे स्वाद ।

    कुछ को भूले हो भला, रहें सदा कुछ याद ।

    रहें सदा कुछ याद, नेह का मेह बरसता ।

    त्याग भाव नि:स्वार्थ, समर्पित खुद को करता ।

    रविकर मूर्ति बनाय, पूज ले भले फ़रिश्ते ।

    रहो बांटते प्यार, बनाओ ऐसे रिश्ते ।।

    जवाब देंहटाएं
  2. दो दिल रंग और ब्रश की तरह एक रिश्ते रूपी तस्वीर को गढ्ते हैं... :)

    जवाब देंहटाएं
  3. अलग अलग रिश्तों की अलग अलग कहानी...

    जवाब देंहटाएं
  4. रिश्ते वही होते हैं,जो धड़कते हैं

    जवाब देंहटाएं
  5. रिश्तों को परिभाषित करती कविता ...बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  6. कुछ रिश्‍ते
    यक़ीन होते हैं
    जो क़ायम रखते हैं
    खुद को मरते दम तक

    शायद यही रिश्ते सबसे अधिक पायदार होते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  7. कुछ रिश्‍ते होते हैं ऐसे,
    जिनमें नहीं होता
    कोई रक्त सम्‍बंध
    फिर भी वे दिल की
    धड़कन जैसे होते हैं

    आपके रिश्तों की डोर को समर्पित

    खून के रिश्ते अजीब होते हैं? कुछ रिश्ते अज़ीज़ होते हैं
    आप मानों न मानों इनकी? यही दिल के करीब होते हैं .

    जवाब देंहटाएं
  8. रिश्तों को लेकर बहुत सुन्दर रचना लिखी है आपने!

    जवाब देंहटाएं
  9. रिश्तों को बहुत गहरे भावों में डूब कर परिभाषित किया है और यही सच्चाई है

    जवाब देंहटाएं
  10. रिश्तों को गहरे भावों में परिभाषित करती बेहतरीन रचना,,,,

    RECENT POST LINK...: खता,,,

    जवाब देंहटाएं
  11. आपकी यह बेहतरीन रचना बुधवार 31/10/2012 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जाएगी. कृपया अवलोकन करे एवं आपके सुझावों को अंकित करें, लिंक में आपका स्वागत है . धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  12. गहरे भाव लिए रचना है सदा जी |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  13. रिश्तों के विभिन्न रूपों का बहुत सुन्दर और सटीक चित्रण...

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत सुन्दर.....
    कितनी परिभाषाएँ हैं न रिश्तों की...???
    फिर भी समझ पाना कठिन...

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं

  15. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार ३० /१०/१२ को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी आपका स्वागत है |

    जवाब देंहटाएं

  16. कुछ रिश्‍ते होते हैं ऐसे,
    जैसे कोई अनचाहा
    बोझ
    कहते हैं ऐसे रिश्तों को
    तोड़ना बेहतर ..........

    कुछ रिश्ते होते हैं मोहब्बत के चंद अशआर .बहुत उत्कृष्ट रचना है भाव जगत के शिखर की .

    जवाब देंहटाएं
  17. रिश्ते निभाना बड़ी बात है...तोडना भी हो तो खुबसूरत अंजाम दे कर...

    जवाब देंहटाएं
  18. रिश्तों को बहुत सटीक परिभाषाओं में उतारा है ....

    जवाब देंहटाएं
  19. kuchh riste chah kar bhi ban nahi pate aur kuchh riste anchahe ban jate hai. alag alag risto ki paribhasha achchhi lagi

    जवाब देंहटाएं
  20. कुछ रिश्‍ते
    यक़ीन होते हैं
    जो क़ायम रखते हैं
    खुद को मरते दम तक

    रिश्तों का गहन अध्ययन

    जवाब देंहटाएं
  21. तरह तरह के रिश्‍ते ..
    बहुत सुंदर ..

    जवाब देंहटाएं
  22. रिश्तों की डोर बड़ी नाज़ुक होती है जिसे टूटने
    में जरा भी देर नहीं लगती। और विश्वास के
    धागे की बनी डोर हर झंझावात को सहन करने
    की सामर्थ्य रखती है।

    आनन्द विश्वास।

    जवाब देंहटाएं
  23. कुछ रिश्‍ते
    यक़ीन होते हैं
    जो क़ायम रखते हैं
    खुद को मरते दम तक ...

    ........................................

    दमदार कलम से निकली सुन्दर रचना

    साथ में रिश्तों का बढ़िया चित्रण ....

    जवाब देंहटाएं
  24. बिना रक्त सम्बंध के,कुछ रिश्तों में जान
    कुछ रिश्ते हैं बोझ-से,जीवन में व्यवधान
    जीवन में व्यवधान ,और कुछ ईश्वर जैसे
    धर्म समाया मूल , वहाँ कटुता हो कैसे
    कुछ रिश्ते विश्वास,न तोड़ें मरते दम तक
    बदले युग या काल,चले आते हैं हम तक ||

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत सुन्दर .बहुत खूब,बेह्तरीन अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  26. @ रशिम माँ ने सही कहा है .....रिश्ते वही होते हैं,जो धड़कते हैं

    जवाब देंहटाएं
  27. जो निभ जाए ,वही रिश्ता ,
    शेष असार ,

    सिर्फ इस्तहार .
    शुक्रिया आपकी टिपण्णी का .

    जवाब देंहटाएं
  28. यकीनी रिश्ते ही तो असली रिश्ते होते हैं ।

    जवाब देंहटाएं

  29. इतने मायने .. गूढ़ सारगर्भित ..
    सादर
    मधुरेश

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....