गुरुवार, 16 अगस्त 2012

रूह तक उतर जाती हूँ ... !!!















जब भी कभी मैं उम्‍मीद को तलाशती
उसके आकार का
अस्तित्‍व खंगालती
तो पाती निराकार ही उसे
आखि़र उसका राज़ छिपा कहां है
...
उम्‍मीद के टूटने पर बस
यही देखा है
आहत मन, निरूत्‍साहित सा होकर
खुद को नाकामयाब पाता
सारा जीवन दर्शन छोटा हो जाता
हम खो बैठते अपना ही अस्तित्‍व
...
मेरे इन सवालों पर  उम्‍मीद मुस्‍कराती
झाँकती मेरी आंखों में गहराई से
कहती तुम बस हौसले से मुझे देखो
मैं तुम्‍हें हर बार
एक नये रंग में दिखाई दूँगी
मैंने कभी हारना सीखा ही नहीं
ना ही घबराना उसने वो सब कुछ पाया है
जिसने मुझे हौसले से अपनाया है
...
मैं भाग्‍य की लकीरों की तरह
तुम्‍हें हथेलियों में नहीं मिलूँगी
ना ही तुम पाओगे मुझे
जन्‍म कुण्‍डली के किसी चक्र में
मैं तो बस आंखों में मिलती हूँ
हौसले से पनपती हूँ
दिल में घर बना लेती हूँ
और रूह तक उतर जाती हूँ
बिना किसी से कुछ कहे
साकार होने के लिए ... !!!








30 टिप्‍पणियां:

  1. भावपूर्ण!!

    मैं भाग्‍य की लकीरों की तरह
    तुम्‍हें हथेलियों में नहीं मिलूँगी
    ना ही तुम पाओगे मुझे
    जन्‍म कुण्‍डली के किसी चक्र में
    मैं तो बस आंखों में मिलती हूँ

    जवाब देंहटाएं
  2. सदा बहन
    ना ही तुम पाओगे मुझे
    जन्‍म कुण्‍डली के किसी चक्र में
    सच ही कहा
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी यह बेहतरीन रचना शनिवार 18/08/2012 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जाएगी. कृपया अवलोकन करे एवं आपके सुझावों को अंकित करें, लिंक में आपका स्वागत है . धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर....
    कहते हैं न कि जब सभी दरवाज़े बंद हो जाते हैं तो कहीं खुलती है एक खिड़की.........

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं भाग्‍य की लकीरों की तरह
    तुम्‍हें हथेलियों में नहीं मिलूँगी
    ना ही तुम पाओगे मुझे
    जन्‍म कुण्‍डली के किसी चक्र में
    मैं तो बस आंखों में मिलती हूँ
    हौसले से पनपती हूँ
    दिल में घर बना लेती हूँ
    और रूह तक उतर जाती हूँ
    बिना किसी से कुछ कहे
    साकार होने के लिए ... !!!.... बेहतरीन भाव

    जवाब देंहटाएं
  6. उम्‍मीद के टूटने पर बस
    यही देखा है
    आहत मन, निरूत्‍साहित सा होकर
    खुद को नाकामयाब पाता
    सारा जीवन दर्शन छोटा हो जाता
    हम खो बैठते अपना ही अस्तित्‍व
    बहुत सुन्दर............सच ही कहा.............

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही गहन और सुन्दर पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
  8. शीर्षक ने ही मोह लिया...सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  9. रूह तक उतरती अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  10. मैं भाग्‍य की लकीरों की तरह
    तुम्‍हें हथेलियों में नहीं मिलूँगी
    ना ही तुम पाओगे मुझे
    जन्‍म कुण्‍डली के किसी चक्र में
    मैं तो बस आंखों में मिलती हूँ
    हौसले से पनपती हूँ

    ...वाह! यह हौसला कायम रहे...बहुत सुन्दर प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  11. कहीं गहरे उतरती हुई रचना....
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  12. अंतिम छंदों ने जिस प्रकार भावनाओं के शिखर छुआ है वह सराहनीय है.. आपकी रचनाएं अकारण शब्दों का जंगल नहीं होतीं, बल्कि शब्दों की सरिता की तरह प्रवाहित होती रहती है!!

    जवाब देंहटाएं
  13. जब हौसला का साथ हो तो हर उम्मीद सफल होने को उतारू हो जाती है।

    जवाब देंहटाएं
  14. Kabhi kabhi hausale past ho jate hain....bada bhayawah samay hota hai wo....

    जवाब देंहटाएं
  15. मैंने कभी हारना सीखा ही नहीं
    ना ही घबराना उसने वो सब कुछ पाया है
    जिसने मुझे हौसले से अपनाया है
    ...बहुत सुंदर उम्मीद भरा ।

    जवाब देंहटाएं
  16. भावनाओं की सराहनीय प्रस्तुति,,,,बेहतरीन शीर्षक ,,,,

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,,
    RECENT POST...: शहीदों की याद में,,

    जवाब देंहटाएं
  17. उम्मीद झांकती है आँखों की गहराई में , रौशनी में ...हाथों की लकीरों में उसका पता कहाँ मिलता !

    जवाब देंहटाएं
  18. मैं तो बस आंखों में मिलती हूँ
    हौसले से पनपती हूँ
    दिल में घर बना लेती हूँ
    और रूह तक उतर जाती हूँ
    बिना किसी से कुछ कहे
    साकार होने के लिए ... !!!

    Bikul Sahi..... Sunder Panktiyan





    जवाब देंहटाएं
  19. हौसला गजब का है
    रुह तक उतरने का
    पता नहीं चलता इसका
    अच्छा है क्योंकी
    डरता होगा तब भी कहेगा
    मैं भी नहीं डरने का !

    जवाब देंहटाएं
  20. मैं भाग्‍य की लकीरों की तरह
    तुम्‍हें हथेलियों में नहीं मिलूँगी
    ना ही तुम पाओगे मुझे
    जन्‍म कुण्‍डली के किसी चक्र में
    मैं तो बस आंखों में मिलती हूँ
    हौसले से पनपती हूँ
    दिल में घर बना लेती हूँ
    और रूह तक उतर जाती हूँ
    बिना किसी से कुछ कहे
    साकार होने के लिए ... !!!

    ye lines bauhat pasand aayin...kitni sach hain!!

    जवाब देंहटाएं
  21. उम्मीद जगी रहे तो सपनों को साकार होने से कोई नहीं रोक सकता...उत्कृष्ट अभिव्यक्ति !!

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत ही सुन्दर भावो से भरी रचना..
    उत्कृष्ट :-)

    जवाब देंहटाएं
  23. मैं भाग्‍य की लकीरों की तरह
    तुम्‍हें हथेलियों में नहीं मिलूँगी
    ना ही तुम पाओगे मुझे
    जन्‍म कुण्‍डली के किसी चक्र में
    मैं तो बस आंखों में मिलती हूँ
    हौसले से पनपती हूँ
    दिल में घर बना लेती हूँ
    और रूह तक उतर जाती हूँ
    बिना किसी से कुछ कहे
    साकार होने के लिए ... !!!

    ये पंक्तियाँ एक ऊँचे जीवन दर्शन की ओर इंगित करती है जिसे आपकी कविता ने बखूबी समेटा है.

    जवाब देंहटाएं
  24. सीमा जी नमस्कार...
    आपके ब्लॉग 'सदा' से लेख भास्कर भूमि में प्रकाशित किए जा रहे है। आज 18 अगस्त को 'रूह तक उतर जाती हूं...' शीर्षक के लेख को प्रकाशित किया गया है। इसे पढऩे के लिए bhakarbhumi.com में जाकर ई पेपर में पेज नं. 8 ब्लॉगरी में देख सकते है।
    धन्यवाद
    फीचर प्रभारी
    नीति श्रीवास्तव

    जवाब देंहटाएं
  25. खुबसूरत अल्फाजों में पिरोये जज़्बात....

    जवाब देंहटाएं
  26. उम्मीद का एक नया चेहरा दिखाया है आपने....आभार

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....