सोमवार, 9 नवंबर 2009

शबनमी बूंदे जो ...


नाजुक पंखड़ी तेरी हर एक ठहरी गुलाब,

खिले जब तू लगे सिर्फ मेरा ही मेरा हो ।

हवायें मंद-मंद खुश्‍बू साथ तेरी लायें जब,

मन में मेरे तेरी खुश्‍बू का हरदम फेरा हो ।

मैं संभलकर लाख राहों पे चला रहबर तो,

करता क्‍या जो कांटो पे ही तेरा बसेरा हो ।

तेरी नजाकत से वाकिफ हैं कांटे भी तभी,

चाहत में तेरी चारों ओर इनका ही घेरा हो ।

शबनमी बूंदे जो तुझपे आकर ठहर जाती,

कह रही हो जैसे पहले हक इन पे मेरा हो ।

7 टिप्‍पणियां:

  1. शबनमी बूंदे जो तुझपे आकर ठहर जाती,

    कह रही हो जैसे पहले हक इन पे मेरा हो ।

    बहुत खूब . बढ़िया लगा

    जवाब देंहटाएं
  2. शबनमी बूंदे जो तुझपे आकर ठहर जाती,
    कह रही हो जैसे पहले हक इन पे मेरा हो ...

    गज़ब की पंक्तिया हैं ...... बहुत अच्छा लिखा है ......

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बहुत ही खुब्सूरत पंक्तियाँ है.......शानदार रचना!

    जवाब देंहटाएं
  4. शबनमी बूंदे जो तुझपे आकर ठहर जाती,
    कह रही हो जैसे पहले हक इन पे मेरा हो ।
    सुन्दर भाव.

    जवाब देंहटाएं
  5. नाजुक पंखड़ी तेरी हर एक ठहरी गुलाब,

    खिले जब तू लगे सिर्फ मेरा ही मेरा हो ।


    हवायें मंद-मंद खुश्‍बू साथ तेरी लायें जब,

    मन में मेरे तेरी खुश्‍बू का हरदम फेरा हो ।

    बहुत सुन्दर रचना है।
    बधाई!

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....