गुरुवार, 19 सितंबर 2013

माँ का तर्जुबा !!!












माँ का तर्जुबा
रह-रहकर मेरी आँखों में झाँकता रहा,
मेरे चेहरे की उदासियों को पढ़ता
फिक्र की करवटें बदलता कभी,
फिर सवालों की बौछार भी करता
पर मेरी खामोशियों का वाईपर,
जाने कब उन्‍हें एक सिरे से
साफ कर देता
एक मुस्‍कान :) ही तो चाहती थी माँ
मैं ले आती बनावटी हँसी
खिलखिलाकर हँसती
माँ बुझे मन से कहती
चल जाने दे मैं तुझसे बात नहीं करती
गलबहियाँ डाल मैं
डालती सब्र की चादर भी
उनकी पलकों पर
सीखने दो मुझे भी
उलझनों के पार जाकर कैसा लगता है
समझने दो न
तुम्‍हारी फिक्र है न मेरे साथ
यकीन मानो वो दुआ का काम करेगी  !
....
कुछ सोच माँ
निर्णय की स्थिति में आती
मन की कसमसाहट पे
थोड़ा अंकुश लगाती
मेरी नादानियों पर
गौर करना भी सिखलाती
तो कोशिशों को जीतने का फ़न भी बताती
मेरी हर मुश्किल पे
हौसले की मुहर जब  लगाती
यकीं मानो उन पलों में
मैं हारकर भी जीत जाती !!!

26 टिप्‍पणियां:

  1. एक मुस्‍कान :) ही तो चाहती थी माँ
    मैं ले आती बनावटी हँसी
    खिलखिलाकर हँसती
    माँ बुझे मन से कहती
    चल जाने दे मैं तुझसे बात नहीं करती
    बच्चों की हंसी माबाप की ख़ुशी का आधार है
    latest post: क्षमा प्रार्थना (रुबैयाँ छन्द )
    latest post कानून और दंड

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर ....माँ के प्रेम और समझ को संप्रेषित करती बेहतरीन रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर.....हृदयस्पर्शी रचना..

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  4. माँ समझ जाती है बिन कहे ... ओर बच्चे परीशानी में हों तो माँ तो फ़िक्र में रह्र्गी ही ... माँ से जुडी हर बात ही निराली होती है ... बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  5. वन्दन....
    एक मुस्‍कान :) ही तो चाहती थी माँ
    बस
    और कुछ नहीं

    जवाब देंहटाएं
  6. एक मुस्कान में जी जाती है माँ

    जवाब देंहटाएं
  7. यकीं मानो उन पलों में
    मैं हारकर भी जीत जाती !!!
    ..... बिन कहे समझ जाती है माँ

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही अपीलिंग काव्य रचना बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. यकीं मानो उन पलों में
    मैं हारकर भी जीत जाती
    बिन कहे समझ जाती है माँ !!!

    बहुत खूब,सुंदर रचना !
    RECENT POST : हल निकलेगा

    जवाब देंहटाएं
  10. हौसले की मुहर जब लगाती
    यकीं मानो उन पलों में
    मैं हारकर भी जीत जाती !!!

    माँ का साथ हमेशा हौसला देने वाला होता है

    जवाब देंहटाएं
  11. माँ सा दोस्त कोइ हो ही नहीं सकता |
    "कुछ सोच माँ
    निर्णय की स्थिति में आती
    मन की कसमसाहट पे
    थोड़ा अंकुश लगाती
    मेरी नादानियों पर
    गौर करना भी सिखलाती"
    भाव पूर्ण पंक्तियाँ

    जवाब देंहटाएं
  12. रिश्तों की गहराई को महसूस कराती सुंदर रचना !

    जवाब देंहटाएं
  13. मेरी हर मुश्किल पे
    हौसले की मुहर जब लगाती
    यकीं मानो उन पलों में
    मैं हारकर भी जीत जाती !

    आपने सच कहा माँ ऐसी ही होती है

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह बहुत सुन्दर भाव

    'मां' के बारे में जितना कहो उतना कम है.

     आंधी

    जवाब देंहटाएं
  15. माँ - बेटी का अटूट रिश्ता.........बहुत ही सुन्दर पोस्ट |

    जवाब देंहटाएं
  16. माँ के प्रेम से लबरेज़ खूबसूरत रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  17. उस पल की हार जीत से कम नहीं !
    बहुत बढ़िया !

    जवाब देंहटाएं
  18. माँ के तजुर्बे के आगे सब नत हो जाते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  19. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" गुरुवार, कल 28 जनवरी 2016 को में शामिल किया गया है।
    http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप सादर आमत्रित है ......धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....