मंगलवार, 22 नवंबर 2011

ये जादू ....!!!

ये जादू क्‍या होता है ...?
यह सवाल मन में
जाने-अंजाने
एक लम्‍बी सी
परछाईं की तरह
आकर खड़ा हो जाता है
जिसका आकार
मेरे सवाल से इतना बड़ा होता
जिसके जवाब में
मैं बस खामोशी की
चादर तान लेती हूं ताकि
वो परछांई अदृश्‍य हो सके ...
हंसी जादू होती है क्‍या ?
या रूप जादू होता है
कहूं तो किसी की आवाज में
जादू होता है ... नहीं, ये सब तो आकर्षण है
फिर ....ये जादू क्‍या है ?
कोई परी जिसके हाथ में
होती जादू की छड़ी
हम उसके साथ हो लेते थे
अपनी ख्‍वाहिशों के साथ
लेकिन सच कहें तो
ये जादू .... .!!!
वास्‍तव में यह माया है
माया का
सीधा सा अर्थ है भ्रम
जिसमें हम ताउम्र जीते रहते हैं
ये किसी भी वस्‍तु या विशेष के लिए
हो सकता है  या फिर जो
अद्भुत कला-कौशल का ज्ञाता हो
तब भी यही अहसास
उठता है जरूर यही जादू है ....
जब छोटे थे तो भी यह सवाल रहता था
मन में हमेशा
कोई शैतानी कर लेते जब
उसकी खबर मां को होती तो
लगता इन्‍हें कैसे पता चला
तब लगता था
जरूर मां को जादू का पता है
सच आज भी कई बातें
जब बिन बताए मां
जान जाती हैं
तो यही लगता है
सबसे बड़ा जादू तो यही हैं....
जिन्‍हें हमारी
हर आहट की खबर होती है ...
बिना कहे ...!

32 टिप्‍पणियां:

  1. वास्‍तव में यह माया है
    माया का
    सीधा सा अर्थ है भ्रम
    जिसमें हम ताउम्र जीते रहते हैं

    जादू कैसा भी हो या एक भ्रम ही क्यों न हो चाह कर भी उससे हम बच नहीं सकते!

    कविता बहुत ही बेहतरीन है।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. सच जादू सा कर गयी ये पोस्ट :-)

    जवाब देंहटाएं
  3. ....ये जादू क्‍या है ?
    कोई परी जिसके हाथ में
    होती जादू की छड़ी
    हम उसके साथ हो लेते थे
    अपनी ख्‍वाहिशों के साथ
    लेकिन सच कहें तो
    ये जादू .... .!!!
    वास्‍तव में यह माया है

    .....बहुत खूब! दिलचस्प विषय...अनूठी पेशकश

    जवाब देंहटाएं
  4. यह जादू हर माँ के पास होता है ...गौर करके देखिये आपके पास भी है ...वही जादू ....:-)

    जवाब देंहटाएं
  5. सबसे बड़ा जादू तो यही हैं....
    जिन्‍हें हमारी
    हर आहट की खबर होती है ...
    बिना कहे ...!

    बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  6. जादू तो तब पता लगता है जब हो जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  7. जादू निहित है हर ठौर!
    सुन्दर रचना!

    जवाब देंहटाएं
  8. जादू सी पोस्ट बहुत सुन्दर कहा है आपने

    जवाब देंहटाएं
  9. jo nazar naa aaye
    aur ho jaaye
    wo jaadoo
    सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  10. जादू भरी पोस्ट ने जादू कर दिया।

    जवाब देंहटाएं
  11. सुन्दर अभिव्यक्ति, जादू भरी

    जवाब देंहटाएं
  12. जादू व्यक्तित्व का ... फिर सबकुछ जादू

    जवाब देंहटाएं
  13. सबसे बड़ा जादू तो यही हैं....
    जिन्‍हें हमारी
    हर आहट की खबर होती है ...
    बिना कहे ...!

    सच कहा ...अदृश्य डोरी जो बांधती है मन से मन को

    जवाब देंहटाएं
  14. तो यही लगता है
    सबसे बड़ा जादू तो यही हैं....
    जिन्‍हें हमारी
    हर आहट की खबर होती है ...
    बिना कहे ...!
    बहुत खूबसूरत..बहुत ही कमाल का लिखा है ....खूबसूरत रचना!!!

    जवाब देंहटाएं
  15. नया विषय... नए बिम्ब...नयी धरातल....
    खूबसूरती से अभिव्यक्त एहसासात...
    सादर बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  16. हम भ्रम में जीवन का उल्लास पाते हैं. माँ सब से बड़ा जादू है. भावमयी कविता.

    जवाब देंहटाएं
  17. जिन्‍हें हमारी
    हर आहट की खबर होती है ...
    बिना कहे ...!

    बहुत सुंदर रचना ...
    कभी कभी प्रभु भी ऐसा जादू कर देते हैं की हम दातों तले उंगली दबाये रह जाते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  18. जादू से भरी भावमयी सुंदर रचना,
    जादू याने भ्रम हम इसी भ्रम में पूरा जीवन गुजार देते है,

    जवाब देंहटाएं
  19. उस जादूगर की अदभुत जादूगिरी
    जिस पर हो उसकी कृपा,उसे ही समझ पड़ी.

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति है आपकी,सदा जी.
    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  20. वास्‍तव में यह माया है
    माया का
    सीधा सा अर्थ है भ्रम
    जिसमें हम ताउम्र जीते रहते हैं

    Sach hai Umra guzar jati hai isi Bhram me..... Sunder Abhivykti....

    जवाब देंहटाएं
  21. माँ का जादू चलता है ..सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  22. ईश्वर सबसे बड़ा जादूगर..संसार एक जादू।
    आपकी कविता में भी कुछ-कुछ है...जादू।

    जवाब देंहटाएं
  23. चलते चलते आपकी हलचल से फिर आ गए हैं यहाँ.
    कोई जादू है जरूर आपकी इस पोस्ट में.

    जवाब देंहटाएं
  24. सुंदर रचना।
    गहरे भाव....
    बच्‍चों की हर बातों, हर शरारतों, हर जरूरतों को बगैर कहे जान लेती हैं मां..... सच में मां से बडा जादू भला दुनिया में किसे आता है.....

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||

    बधाई ||

    dcgpthravikar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  26. सदा जी नमस्कार, सुन्दर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  27. माया का
    सीधा सा अर्थ है भ्रम
    जिसमें हम ताउम्र जीते रहते हैं
    ये किसी भी वस्‍तु या विशेष के लिए
    हो सकता है या फिर जो
    अद्भुत कला-कौशल का ज्ञाता हो
    तब भी यही अहसास
    उठता है जरूर यही जादू है ....

    लाजवाब प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  28. सच कहा है ... ये जादू एक माया ही है ... एक छलावा उम्र भर के लिहे ...

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....