शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

हद़ की लक़ीर !!!!!!
















कुछ शब्‍द चोटिल हैं,
कुछ के मन में दर्द है अभिव्‍यक्ति का,
हाथ में कलम हो तो
सबसे पहले खींच लो एक हद़ की लक़ीर
जिसे ना लांघा जा सके यूँ सरेआम
बना लो ऐसा कोई नियम
कि फिर पश्‍चाताप की अग्नि में ना जलना पड़े
मन की खिन्‍नता ज़बान का कड़वापन
जिन्‍हें शब्‍दों में उतारकर
तुमने उन्‍हें अमर्यादित करने के साथ् ही
कर दिया ज़ख्‍मी भी !
.....
उठती टीसों के बीच
सिसकियाँ लेते हुए शब्‍द सारे
अपनी व्‍यथा कहते रहे
पर सुनने वाला कोई ना था
सबके मन में अपना-अपना रोष था
अम़न का प़ैगाम बाँटने निकले थे
ज़ोश में खो बैठे होश
अर्थ का अनर्थ कर दिया  !!!
....
मन के आँगन में जहाँ
शब्‍द-शब्‍द करता था परिक्रमा  भावनाओं की
जाने कब वर्जनाओं के घेरे पार कर
बनाने के बदले बिगाड़ने में लग गया
रचनाकार उसके स्‍वरूप को
वक्‍़त औ' हालात की ज़रूरत एकजुटता है
क़लम ताक़त है न कि कोई क़टार
जिसे जब चाहा उतार दिया
शब्‍दों के सीने में और कर दिया उन्‍हें बेजुबान
अगर कहीं जरूरी है कुछ तो वो है
हद़ की लक़ीर !!!
जिसे खींचने के लिए फिर चाहे
क़लम आगे आए अथवा व्‍यक्तित्‍व !
....

41 टिप्‍पणियां:

  1. दीदी
    शुभ प्रभात
    कुछ दिनों से मैं व्यस्त हूँ
    बिना काम के
    बस...
    बैठना पड़ रहा है सब के बीच
    रिश्ते-नातों में
    सादर....

    जवाब देंहटाएं
  2. शब्द ही व्यक्त कर पायेंगे, मन को भी, व्यक्तित्व को भी।

    जवाब देंहटाएं
  3. वे भी शब्द ही थे बेलगाम हो कर जो दिल को भेद गये… और ये भी शब्द हैं जो दिल को छू रहे हैं… चुभन को व्यक्त कर रहे हैं और हद की लकीर की ज़रूरत को रेखांकित कर रहे हैं…

    जवाब देंहटाएं
  4. \बहुत भावपूर्ण रचना है |सीमा तो अति आवश्यक होती है |जो भी सीमा का उल्लंघन
    करता है स्वयं मुसीबत मोल लेता है |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  5. क़लम ताक़त है न कि कोई क़टार
    जिसे जब चाहा उतार दिया
    शब्‍दों के सीने में और कर दिया उन्‍हें बेजुबान
    अगर कहीं जरूरी है कुछ तो वो है
    हद़ की लक़ीर !!!


    बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बढ़िया ...
    एक दम सटीक बात कही.....
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  7. अम़न का प़ैगाम बाँटने निकले थे
    ज़ोश में खो बैठे होश
    अर्थ का अनर्थ कर दिया !!!

    बहुत प्रभावशाली पंक्तियां...

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत प्रभावशाली अभिव्यक्ति ,
    हाथ में कलम भी होती है और मन में संवेदनाएं भी फिर भी कुछ लिख कर फिर मिटा देते हैं क्योंकि लगता है कि हम वह व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं जो उस आत्मा के सही अर्थों में न्याय की बात कह सके और सिफ कहने से क्या होगा कुछ करने की भी हिम्मत और ताकत हो तो कुछ बात है .

    जवाब देंहटाएं
  9. जिंदगी में कुछ चीजें इन्हीं में से अगर अपना लें तो बहुत होगा ।

    जवाब देंहटाएं
  10. उठती टीसों के बीच
    सिसकियाँ लेते हुए शब्‍द सारे
    अपनी व्‍यथा कहते रहे
    पर सुनने वाला कोई ना था..
    -----
    सच्ची और प्रभावशाली पंक्तियाँ ....

    जवाब देंहटाएं
  11. शब्द सच ही ऐसा घाव कर जाते हैं जिंका जख्म भरना मुश्किल हो जाता है विचारणीय बात लिखी है .... हद निर्धारित करना आवश्यक है ।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति!
    साझा करने के लिए धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  13. उठती टीसों के बीच
    सिसकियाँ लेते हुए शब्‍द सारे
    अपनी व्‍यथा कहते रहे
    पर सुनने वाला कोई ना था
    सबके मन में अपना-अपना रोष था
    अम़न का प़ैगाम बाँटने निकले थे
    ज़ोश में खो बैठे होश
    अर्थ का अनर्थ कर दिया !!!-------
    संवेदना के धरातल की रचना-
    गहन अनुभूति पर सहजता के साथ
    गजब
    साधुवाद





    जवाब देंहटाएं
  14. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  15. एक लकीर जरुरी है आत्मसम्मान , स्वाभिमान और अपनी पहचान बनाये रखने को !
    कविता के भावों से सहमति !

    जवाब देंहटाएं
  16. सुन्दर

    हर बार नहीं ढलते
    शब्द उस सांचे में
    जब लगती है दूसरों की
    पीड़ा सबको अपनी
    कागज का टुकड़ा
    छटपटाहट लिए
    रोता है तब कलम भी
    थक जाता है बताकर
    लाचारी अपनी
    मौन रह जाता है
    अंतर्मन ,और आँखे सूनी
    कोलाहल सा मच जाता है
    हृदय में तब मेरे कसमसाते
    शब्दों की पीड़ा कैसे समझाऊं अपनी .......Neelima

    जवाब देंहटाएं
  17. क़लम ताक़त है न कि कोई क़टार
    जिसे जब चाहा उतार दिया
    शब्‍दों के सीने में और कर दिया उन्‍हें बेजुबान
    अगर कहीं जरूरी है कुछ तो वो है
    हद़ की लक़ीर !!!
    जिसे खींचने के लिए फिर चाहे
    क़लम आगे आए अथवा व्‍यक्तित्‍व !bahut shaandaar abhiwykti ....sundar kathan

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत ही सुन्दर उत्कृष्ट रचना.

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सुन्दर रचना है विचार शील बनाती हुई पाठक को .एक सन्देश थमाती हुई अपने आप को अपनी हद को जानो .

    जवाब देंहटाएं
  20. अगर कहीं जरूरी है कुछ तो वो है
    हद़ की लक़ीर !!!
    जिसे खींचने के लिए फिर चाहे
    क़लम आगे आए अथवा व्‍यक्तित्‍व !

    ....सच में इस हद को पहचानना बहुत ज़रूरी है...बहुत प्रभावी और सशक्त रचना..

    जवाब देंहटाएं
  21. हद़ की लक़ीर !!!
    जिसे खींचने के लिए फिर चाहे
    क़लम आगे आए अथवा व्‍यक्तित्‍व !
    सार्थक ...सशक्त अभिव्यक्ति सदा जी ....

    जवाब देंहटाएं
  22. बेहद खूबसूरत रचना | आभार

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    जवाब देंहटाएं
  23. दिल को छू लेने वाली बहुत ही सुन्दर रचना!

    जवाब देंहटाएं
  24. हद तय करना जरूरी है जिससे आगे निर्णय आसान हो जाते है.

    सुंदर प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  25. क़लम ताक़त है न कि कोई क़टार..
    क्या खूब कही.. कमाल..पर सब समझे तो न..

    जवाब देंहटाएं
  26. बड़ी गहरी बात कही है सदा जी ! जब तक हद की लकीरें नहीं खींची जायेंगी शब्द भी बेलगाम हो अपनी मर्यादा भूल जायेंगे और विप्लव छा जायेगा ! बहुत सुंदर प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....