मैं किसी की आंख का ख्वाब हूं,
किसी की आंख का नूर हूं ।
भूल गया सब कुछ मैं तो खुद,
अपने आप से भी दूर हूं ।
हस्ती बनने में लगा वक्त मुझको,
पर अब मैं किसी का गुरूर हूं ।
फिसल गया वक्त रेत की तरह,
पर मैं ठहरा हुआ जरूर हूं ।
हक किसी का मुझपे मुझसे ज्यादा है,
मैं अपने वादे के लिये मशहूर हूं ।