बुधवार, 11 अप्रैल 2012

क्‍या कर रहे हो ???

कुछ अहसासों के बादल
जो तेरी आंखों में थे
वो मेरी आंखों से जाने कब
बरस गये
कुछ लम्‍हे थे जाने-पहचाने
सोचा था उनको मैं थाम लूंगी
जीवन का सच
कहना इतना आसान तो नहीं होता
हम झूठ को सच मानते हैं
उसमें ही अपनी
खुशियां ढूंढते हैं
हमारी बावरी होती मन:स्थिति
किसी मृगतृष्‍णा सी प्रतीत होती है
ये मिल जाए तो हम खुश होंगे
उसे पा लेंगे तो शायद
पर खुशी कहां किसी वस्‍तु में टिकती है
मन का लालच और हमारी
खुशियों को ढूंढने की प्रवृत्ति
जाने क्‍या-क्‍या नाच नचाती है
लेकिन जिस दिन
होता है सच का सामना
हम किनारा कर लेते हैं
या किनारे लगा देते हैं उस नाव को
जिस पर हम सवार होते हैं
वजह वही डांवाडोल होता मन
और फिर
इस पार या उस पार  की मन:स्थिति
से पार तो पाना ही होता है
कब तक ...
बीच मंझधार में रहा जा सकता है
किसी और के पूछने से पहले
खुद ही मन निर्भीक हो
पूछ बैठेगा ...
क्‍या कर रहे हो ?
तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
और हम खुद ही कतराने लगते हैं अपने आप से
चेहरे की रौनक गायब हो जाती है
आंखों में तिरती उदासी के बीच हम
मज़बूर कर दिये जाते हैं
सच को समझने और जीने के लिए ...
ज़रूरी है एक सामना इसके साथ ...!!!

33 टिप्‍पणियां:

  1. हम झूठ को सच मानते हैं
    उसमें ही अपनी
    खुशियां ढूंढते हैं
    हमारा बावरी होती मन:स्थिति
    किसी मृगतृष्‍णा सी प्रतीत होती है

    बहुत सटीक हैं यह लाइन्स ।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. हम जिंदगी भर म्रगत्रष्णा में भटकते रहते हैं सच में जिंदगी वही है जो सच्चाई के साथ जिए बहुत सुन्दर भावों से संजोई रचना बहुत खूब |

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर भाव ....कितनी कश्मकश चलती रहती है मन में

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी हर कविता में बहुत सुंदर भाव रहते हैं... शब्द अपने आप में ही बोलते हैं... और कविता ऐसे में दिल के अन्दर तक उतरती है... और जब कविता दिल के अन्दर तक उतरती है... तभी ही कविता कहलाती है... हमेशा ऐसा ही आप लिखते रहिये....

    विद लोटस ऑफ़ रिगार्ड्स...

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी हर कविता में बहुत सुंदर भाव रहते हैं... शब्द अपने आप में ही बोलते हैं... और कविता ऐसे में दिल के अन्दर तक उतरती है... और जब कविता दिल के अन्दर तक उतरती है... तभी ही कविता कहलाती है... हमेशा ऐसा ही आप लिखते रहिये....

    विद लोटस ऑफ़ रिगार्ड्स...

    जवाब देंहटाएं
  6. आँखें मूँद लेने से झूट सच तो नहीं हो जाता................
    सामना तो करना ही है सच का....आज नहीं तो कल.........
    बहुत सुंदर रचना सदा.

    सस्नेह.
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  7. हमारा बावरी होती मन:स्थिति
    किसी मृगतृष्‍णा सी प्रतीत होती है ,,, और हम उससे पार नहीं पाते और खुद का शिकार खुद ही करते हैं

    जवाब देंहटाएं
  8. सुभानाल्लाह.....कोई जवाब नहीं बहुत ही खुबसूरत लगी पोस्ट.....कितना गहन सत्य है....सत्य से साक्षात्कार कितना मुश्किल होता है.....हैट्स ऑफ इस पोस्ट के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  9. आंखों में तिरती उदासी के बीच हम
    मज़बूर कर दिये जाते हैं
    सच को समझने और जीने के लिए ...

    सच कहा...शायद इसी का नाम ज़िन्दगी है!

    जवाब देंहटाएं
  10. सच को समझने और जीने के लिए ...
    ज़रूरी है एक सामना इसके साथ ...!!!
    सच से सामना के बिना सच सच नहीं रहता ...

    जवाब देंहटाएं
  11. सच से मुठभेड जरूरी है। सच की ताक़त तोलनी उचित ही है :)

    जवाब देंहटाएं
  12. एक उधेड़बुन, एक कशमकश और सच का सामना!! हमेशा की तरह एक सोच को जन्म देती कविता!!

    जवाब देंहटाएं
  13. सच को समझने और जीने के लिए ...
    ज़रूरी है एक सामना इसके साथ ...!!! सच का सामना करना ही जिन्दगी है....लाजवाब रचना... .

    जवाब देंहटाएं
  14. बीच मंझधार में रहा जा सकता है
    किसी और के पूछने से पहले
    खुद ही मन निर्भीक हो
    पूछ बैठेगा ...
    क्‍या कर रहे हो,

    बहुत सुंदर रचना सदाजी,...

    जवाब देंहटाएं
  15. हम झूठ को सच मानते हैं
    उसमें ही अपनी
    खुशियां ढूंढते हैं
    यह सच है। पर हम सच नहीं ढूंढ़ते एक काल्पनिक दुनिया में ही बसे रहना चाहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  16. म झूठ को सच मानते हैं
    उसमें ही अपनी
    खुशियां ढूंढते हैं
    हमारा बावरी होती मन:स्थिति
    किसी मृगतृष्‍णा सी प्रतीत होती है

    Wah.... Sunder Baat Kahi

    जवाब देंहटाएं
  17. सच का सामना करना ही जिन्दगी है....लाजवाब रचना

    जवाब देंहटाएं
  18. ज़रूरी है सामने इनके साथ ...
    बिलकुल सच !

    जवाब देंहटाएं
  19. आपकी पोस्ट चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
    कृपया पधारें
    http://charchamanch.blogspot.in/2012/04/847.html
    चर्चा - 847:चर्चाकार-दिलबाग विर्क

    जवाब देंहटाएं
  20. वाकई कुछ एक विषय ऐसे हैं जिन पर जितना भी लिखो कम ही लगते हैं,जैसे मन ,यादें प्यार :)कितना कुछ छुपा होता है एक इंसान के अंदर व्यक्त करने के लिए....

    जवाब देंहटाएं
  21. सच को समझने और जीने के लिए ...
    ज़रूरी है एक सामना इसके साथ ...!!!

    ....बिलकुल सच...बहुत सुन्दर और सार्थक रचना...

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  23. झूट को सच मानकर कितनी झूटी जिंदगी जीते है हम ...बहुत सुन्दर भाव

    जवाब देंहटाएं
  24. बीच मंझधार में रहा जा सकता है
    किसी और के पूछने से पहले
    खुद ही मन निर्भीक हो
    पूछ बैठेगा ...
    क्‍या कर रहे हो ?

    वाह! जी वाह! बहुत ख़ूब

    कृपया इसे भी देखें-

    उल्फ़त का असर देखेंगे!

    जवाब देंहटाएं
  25. कुछ अहसासों के बादल
    जो तेरी आंखों में थे
    वो मेरी आंखों से जाने कब
    बरस गये
    कुछ लम्‍हे थे जाने-पहचाने
    सोचा था उनको मैं थाम लूंगी
    जीवन का सच
    कहना इतना आसान तो नहीं होता

    वाह! जी वाह! बहुत ख़ूब

    कृपया इसे भी देखें-

    उल्फ़त का असर देखेंगे!

    जवाब देंहटाएं
  26. दुनिया जिसे कहते हैं...जादू का खिलौना है...
    मिल जाए तो मिटटी है...खो जाए तो सोना है....

    जवाब देंहटाएं
  27. sach kaa saamnaa aasaan nahee hai,khud ko nirvivaad aur swaachh man se jeenaa padtaa hai,ichhaon kaa tyaag,apmaan sahne kee shakti ko badhaanaa padtaa hai

    जवाब देंहटाएं
  28. हम अक्सर भुलावे में जीना पसंद करते हैं और जानबूझ कर सच से मुँह मोड़ते हैं। इसी क्शमकश को बखूबी बयां किया है आपने! सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  29. सच से सामना कहीं भी करना पड़ेगा तो अभी क्यों नहीं. सुंदर कविता.

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....