सोमवार, 14 मई 2012

अभी ये तय होना बाक़ी है ... !!!


















जब भी कुछ लिखती हूँ
मन को सुकून देने के लिए
जाने क्‍यूँ दिल में
ये अहसास होता कहीं
मैं तुमसे शिकायत तो नही कर रही
तुम्‍हें पता चलेगा तो
तुम्‍हारा मन दुखी होगा
ऐसे ही जाने कितने पन्‍नों की
मैने जिन्‍दगी छीन ली
कितनी रचनाओं का कत्‍ल कर डाला
क्‍या कुसूर था सोचती हूं तो
यह ख्‍याल ज़ेहन में आता है
जो वक्‍़त की किताब में पढ़ा था बस
उन्‍हें ही तो उतारा था हू-ब-हू
पर एक दिन
तुमने ही कहा था न
लिखा हुआ सुबूत होता है
बस इसी घबराहट में आकर
मैने इन्‍हें जीवन दान नहीं दिया
...
कोई ऐसा सुबूत
जो तुम्‍हारे सामने आए
मेरे वज़ूद की निशानी की तरह
नहीं रहने देना चाहती
नहीं कहना चाहती
तुमसे कुछ ऐसा जिसे सुनकर
तुम्‍हारा मन खराब हो
कुछ पन्‍ने आज़ भी गव़ाह हैं  हमारी
हँसी के ..  कुछ बेबसी के ... कुछ खाम़ोशी के
पर इन सबके बीच
एक खा़ली पन्‍ना भी है जिसे इन्‍त़ज़ार है
कौन पहल करेगा
एक दूसरे को मनाने की
दोनो ही नाराज़ हैं एक दूसरे से
या फिर अपने आप से
अभी ये तय होना बाक़ी है ... !!!

24 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया प्रस्तुति |
    आभार ||

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर भावपूर्ण..रचना....

    जवाब देंहटाएं
  3. कौन पहल करेगा
    एक दूसरे को मनाने की
    दोनो ही नाराज़ हैं एक दूसरे से
    या फिर अपने आप से
    अभी ये तय होना बाक़ी है ... !!!

    अति सुंदर भाव पुर्ण अभिव्यक्ति ,...

    MY RECENT POST ,...काव्यान्जलि ...: आज मुझे गाने दो,...

    जवाब देंहटाएं
  4. ये तो घर है प्रेम का खाला का घर नाहिं
    सीस उतारे भुईं धरे तब बैठे घर माहिं ॥

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह................
    बहुत सुंदर.................

    सस्नेह.

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही खूबसूरत अभिव्यक्ति है सदा दी ...शुरू से आखिर तक कविता के साथ बंधा रहा

    जवाब देंहटाएं
  7. ये पहल की जिद ये खामोशी की जुबाँ
    ना तुम्हारी खता ना हमारी खता

    जवाब देंहटाएं
  8. हर आलेख ली सार्थकता होती है सदाजी ,आपकी भवों की अभिव्यक्ति मुझे पसंद आई |
    कुछ और जमाना कहता है कुछ और है जिद्द मेरे दिल की ,
    मैं बात जमाने की मानून या बात सुनूँ अपने दिल की|

    मेरा ख्याल है दिल की सदा सुनी जाये |

    जवाब देंहटाएं
  9. मन को लिख देना आवश्यक है, लिख देने से मन हल्का हो जाता है, शिकायत डायरी में दर्ज हो जाती है।

    जवाब देंहटाएं
  10. कौन पहल करेगा
    एक दूसरे को मनाने की
    दोनो ही नाराज़ हैं एक दूसरे से
    या फिर अपने आप से
    अभी ये तय होना बाक़ी है ... !!!

    ...कोमल अहसासों की बहुत ख़ूबसूरत अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  11. इसी पहले आप, पहले आप में, अक्सर गाड़ी छूट जाती है और वक्त हाथ से निकल जाता है।
    सुंदर भाव संयोजन से सजी भावपूर्ण अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  12. कौन पहल करेगा
    यह तो शाश्वत प्रश्न है ...

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत बढ़िया । मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  14. एक खा़ली पन्‍ना भी है जिसे इन्‍त़ज़ार है
    कौन पहल करेगा
    एक दूसरे को मनाने की
    दोनो ही नाराज़ हैं एक दूसरे से
    या फिर अपने आप से
    अभी ये तय होना बाक़ी है ... !!!bhaut hi khubsurat alfaazo ko piro diya aapne....

    जवाब देंहटाएं
  15. पर इन सबके बीच
    एक खाली पन्ना भी है जिसे इन्तजार है
    कौन पहल करेगा
    एक दूसरे को मनाने की
    दोनों ही नाराज़ हैं एक दूसरे से
    या फिर अपने आप से
    अभी यह तय होना बाकी है.

    क्या गज़ब की नज़्म कही है आपने सदा जी! वाह!

    जवाब देंहटाएं
  16. "पर इन सबके बीच
    एक खा़ली पन्‍ना भी है..."

    बस रच जाए ज़िन्दगी उसमे!!
    बहुत सुन्दर
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  17. दोनो ही नाराज़ हैं एक दूसरे से
    या फिर अपने आप से

    संबंधों में यह निर्णय करना कठिन होता है कि नाराज़गी किस बात की है. संभव है नाराज़गी किसी तीसरे से या फिर तीसरे पन्ने से हो कि इस पर कुछ लिखा क्यों नहीं जाता.

    रचना संबंधों की कसमसाहट से अटी पड़ी है. सुंदर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  18. ye khalipana bhee ajeeb hota hai isame kitana kuch jee lete hain narajagee bhee aur pyar bhe

    जवाब देंहटाएं
  19. एक खा़ली पन्‍ना भी है जिसे इन्‍त़ज़ार है
    कौन पहल करेगा
    एक दूसरे को मनाने की ...
    इस खाली पन्ने कों प्रेम के रंगों से जितना जल्दी भर दिया जाए उतना ही अच्छा है ... नहीं तो समय की स्याही कालख पोंछ जाती है ...

    जवाब देंहटाएं
  20. जब किसी से कोई गिला रखना...
    सामने अपने आइना रखना...

    खुद को खुश रखना ज़रूरी है...रूठने-मनाने का समय ही कहाँ है...

    जवाब देंहटाएं
  21. कोई ऐसा सुबूत
    जो तुम्‍हारे सामने आए
    मेरे वज़ूद की निशानी की तरह
    नहीं रहने देना चाहती

    पहल कौन करेगा ... शायद तुमको ही करनी पड़ेगी पहल .. ॥सुंदर रचना ॥

    जवाब देंहटाएं
  22. प्यार की उम्र सिर्फ दो घडी है
    लड़ने को उम्र सारी पड़ी है ...

    शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....