बुधवार, 9 मई 2012

कभी डराना चाहिए ... !!!

कुछ ज़ख्‍मों पे
कभी - कभी लगता है
मरहम़ लगाने की जगह
नमक डाल दो
उसकी टीस से मन व्‍यथित होना
भूल ही जाए
कई ज़ख्‍म ऐसे होते हैं
जो सिर्फ नासूर ही हो सकते हैं
कभी सूखे हुए निशान नहीं
....
जैसे कुछ दर्द होते हैं
कितना भी उन्‍हें वक्‍़त दो
कितना भी उनपर
भावनाओं का  स्‍नेह उड़ेलते रहो
उन्‍हें तो दामन को तुम्‍हारे
नम ही करना होता है
भूलना जानते ही नहीं
हँसी को पहचानते ही नहीं
एक कतरा खुशी के लिए
मुट्ठी भर दर्द देना
शामिल होता है हर बात पर
 ...
कुछ परेशानियों को तो
ज़रूरत होती है
आत्‍मविश्‍वास की छड़ी की
जब तक उन्‍हें बाहर का
रास्‍ता न दिखाओ
वे उसे अपना घर समझ  :)
उस पर राज़ करती रहती हैं
कोई मुश्किल आये तो
हम कैसे उसका स्‍वागत करें
अपना दु:ख दूसरों के संग
कैसे साझा करें
इन्‍हें सीधा करना हो तो बस
मां की तरह आंखे तरेरना आना चाहिए
अरे !!! आंसुओं को भी तो
कभी डराना चाहिए !!!
मुस्‍कराहट से कोई नाता है अपना
सबको ये खुलकर बताना चाहिए ... :)  

26 टिप्‍पणियां:

  1. मुस्‍कराहट से कोई नाता है अपना
    सबको ये खुलकर बताना चाहिए ... :)

    ....बहुत सच कहा है...कभी कभी ग़मों को भुलाकर मुस्कराना भी चाहिए..बहुत सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. गमों को याद रखकर मुस्‍काराओ तो बात है।

    जवाब देंहटाएं
  3. कुछ परेशानियों को तो
    ज़रूरत होती है
    आत्‍मविश्‍वास की छड़ी की
    जब तक उन्‍हें बाहर का
    रास्‍ता न दिखाओ
    वे उसे अपना घर समझ :)
    उस पर राज़ करती रहती हैं

    वाह...बेजोड़ बात कही है आपने...इस रचना के लिए बधाई स्वीकारें

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  4. मुस्‍कराहट से कोई नाता है अपना
    सबको ये खुलकर बताना चाहिए ... :

    गम के बाद खुशी भी तो आती है,.... सुंदर प्रस्तुति,..

    my recent post....काव्यान्जलि ...: कभी कभी.....

    जवाब देंहटाएं
  5. जी बिल्कुल सच


    कुछ ज़ख्‍मों पे
    कभी - कभी लगता है
    मरहम़ लगाने की जगह
    नमक डाल दो
    उसकी टीस से मन व्‍यथित होना
    भूल ही जाए

    ये कुछ ऐसी टीस है, जिससे आमतौर पर हर किसी को रुबरू होना पड़ता है। बहरहाल आप लोगों की नहीं कह सकता, मुझे तो होना पड़ता है और मन में यही आता है कि कुछ ऐसा ही हो जाए.. बहुत अच्छी रचना और रचना के पीछे की सोच और आपका अनूठा दर्शन यानि फिलासफी

    जवाब देंहटाएं
  6. बढ़िया प्रस्तुतीकरण |
    आभार |

    जवाब देंहटाएं
  7. प्यार हो या डर झिड़क का, एक डोरी सी बँधी हो..

    जवाब देंहटाएं
  8. एक कतरा खुशी के लिए
    मुट्ठी भर दर्द देना
    शामिल होता है हर बात पर

    sada ji bilkul jajbab rachana sundar shabd sanyojan ke sath hi gahre bhavon se susajjit rachana ...badhai ke sath abhar bhi

    जवाब देंहटाएं
  9. कोई मुश्किल आये तो
    हम कैसे उसका स्‍वागत करें
    अपना दु:ख दूसरों के संग
    कैसे साझा करें
    इन्‍हें सीधा करना हो तो बस
    मां की तरह आंखे तरेरना आना चाहिए
    अरे !!! आंसुओं को भी तो
    कभी डराना चाहिए !!!
    Kamal kee baat kahee hai aapne!

    जवाब देंहटाएं
  10. जीवन एक लहर है. आती है चली जाती है. कोई इसे हँस के काटता है कोई रो कर. हँसने वाला बेहतर काट जाता है. सुंदर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  11. आपका यह ब्लॉग HTML के अत्यधिक प्रयोग से भारी हो गया है और देरी से खुलता है. वायरस की सूचना भी मिलती है. यदि ठीक समझें तो gadgets की संख्या न्यूनतम कर दीजिए.

    जवाब देंहटाएं
  12. सच कहा है ... वैसे अधिकतर परेशानियों से खुद ही उभारना होता है ... आत्मविश्वास खुद में लाना होता है ...

    जवाब देंहटाएं
  13. जैसे कुछ दर्द होते हैं
    कितना भी उन्‍हें वक्‍़त दो
    कितना भी उनपर
    भावनाओं का स्‍नेह उड़ेलते रहो
    उन्‍हें तो दामन को तुम्‍हारे
    नम ही करना होता है
    भूलना जानते ही नहीं
    हँसी को पहचानते ही नहीं
    एक कतरा खुशी के लिए
    मुट्ठी भर दर्द देना
    शामिल होता है हर बात पर

    सदा जी बहुत ही सुन्दर शब्दों में दर्द को ढाल दिया है आपने.....कुछ चीज़े हमारे बस में ही नहीं होती शायद......इस गहन और शानदार पोस्ट के लिए हैट्स ऑफ ।

    जवाब देंहटाएं
  14. अरे !!! आंसुओं को भी तो
    कभी डराना चाहिए !!!
    मुस्‍कराहट से कोई नाता है अपना
    सबको ये खुलकर बताना चाहिए ... :)
    ये अंतिम पंक्तियाँ ही आपकी रचना का सार है खुशियों पर सबका हक है आंसुओं को इतनी आजादी क्यूँ दी जाए ...बहुत अच्छा लिखा है ...वाह

    जवाब देंहटाएं
  15. अपने विचारों को खुद से साँझा करना ही तो अपने आप में अपनी जीत और असली खुशी हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  16. आंसुओं को जितनी सांत्वना मिलेगी...वो जमीन उतनी ही नम मिलेगी...इसलिए इन्हें डराना ज़रूरी है...

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत सुंदर लिखा है..सुन्दर शब्दों में दर्द...

    जवाब देंहटाएं
  18. कुछ परेशानियों को तो
    ज़रूरत होती है
    आत्‍मविश्‍वास की छड़ी की
    बेहतर सोच की रचना

    जवाब देंहटाएं
  19. मुस्‍कराहट से कोई नाता है अपना
    सबको ये खुलकर बताना चाहिए......
    बिल्कुल सही कहा आपने ...हमारा हक!
    शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत सच कहा है...कभी कभी ग़मों को भुलाकर मुस्कराना भी चाहिए...यही जीवन की सार्थकता है..बहुत सुन्दर..

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत आशावादी सोच, और आखिरी पंक्ति बहुत सुन्दर...

    अरे !!! आंसुओं को भी तो
    कभी डराना चाहिए !!!
    मुस्‍कराहट से कोई नाता है अपना
    सबको ये खुलकर बताना चाहिए ... :)

    बहुत शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  22. सच ही तो है आंसुओं को भी डरना आना ही चाहिए एक गंभीर बात को बहुत ही सादगी से ब्यान कर दिया आपने...आभार

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....