गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

मतलब से मिलते ....








काम मेरा यहां क्‍या है सत्‍य एक दिन,

झूठ की बात सुन-सुन कर घबराया था ।

हर शख्‍स को किसी न किसी से झूठ,

बोलते जब से अपनी नजरों से पाया था।

हिंसा बढ़ गई, अत्‍याचार, अनाचार के,

साथ अहिंसा को जब से घिरा पाया था।

मतलब से मिलते लोग एक दूसरे से,

अपनों से ज्‍यादा परायों को पाया था।

रक्षक बन बैठे भक्षक जब से यहां पर,

कातिल खुद को अपना समझ पाया था ।

25 टिप्‍पणियां:

  1. झूठ नही बोलूँगा,
    मगर रचना के भाव बहुत अच्छे हैं!

    जवाब देंहटाएं
  2. झूठ के सामने सत्य को कितनी बार ही झुकना पड़ता है पर अन्ततः सत्य ही जीतता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या बात कही आपने!
    बहुत ही अच्छी कविता.

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. आदरणीया सदा जी
    सादर सस्नेहाभिवादन !

    अच्छे भावों के साथ अच्छी रचना के लिए आभार !
    संसार से स्वार्थ , झूठ , दग़ा , फ़रेब मिट जाए तो धरती ही स्वर्ग हो जाए …

    नवरात्रि की शुभकामनाएं !

    साथ ही…

    नव संवत् का रवि नवल, दे स्नेहिल संस्पर्श !
    पल प्रतिपल हो हर्षमय, पथ पथ पर उत्कर्ष !!

    चैत्र शुक्ल शुभ प्रतिपदा, लाए शुभ संदेश !
    संवत् मंगलमय ! रहे नित नव सुख उन्मेष !!

    *नव संवत्सर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !*


    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  5. सच कहा है आज रक्षंक ही भक्षक बन गये हैं .... दिल का क्षोभ निकाला है आपने इस रचना के माध्यम से ...

    जवाब देंहटाएं
  6. कभी न कभी झूठ को सत्य के सामने हारना ही पड़ता है ...हमेशा सत्य की जीत होती है

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत उत्कृष्ट भाव..सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  8. यथार्थपरक सुन्दर सार्थक रचना...

    जवाब देंहटाएं
  9. बिगुल बज चुका है
    अब भ्रष्टाचारी जान बचाकर भागते नजर आयेगे

    जवाब देंहटाएं
  10. भ्रष्टाचारियों को हो फाँसी अब ये मांग हमारी है
    अन्ना तेरी आवाज़ संग आज आवाज़ हमारी है

    जय हिंद ....!!

    जवाब देंहटाएं
  11. सत्य को स्थापित करती बहुत सुन्दर रचना !

    जवाब देंहटाएं
  12. झूठ कितना भी इतरा ले , जीत तो सत्य की ही होनी है . देर है अंधेर नहीं .

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत उत्कृष्ट भाव, सुन्दर रचना|

    जवाब देंहटाएं
  14. आज के हालात पर तीखा व्‍यंग्‍य.

    जवाब देंहटाएं
  15. आदरणीया सदा जी
    नमस्कार !
    ...अच्छे भावों के साथ अच्छी रचना के लिए आभार !

    जवाब देंहटाएं
  16. नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें !
    माँ दुर्गा आपकी सभी मंगल कामनाएं पूर्ण करें

    जवाब देंहटाएं
  17. कातिल खुद को अपना समझ पाया था...
    बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति.
    शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  18. सदा जी आपके ब्लॉग पर न आकर एक तरह का सूनापन महसूस किया, अच्छी कविताओ से सम्मलेन के लिए आप को बधाई, आपकी वेदनापूर्ण कविताये संपूर्ण शरीर में एक सिहरन महसूस करा देती है , शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....