शनिवार, 2 मई 2009

स्वर लहरी . . .


ऊँचे लंबे पर्वतों,

के बीच वो शांत,

निर्मल नदी जिसकी,

कलकल करती

स्वर लहरी, अक्सर

पर्वतों को विचलित करती,

ऊँचे लंबे . . . !

सोचते जबतब

हम यूँ जाने कब तक,

खड़े रहेंगे एक जगह,

काश, हम भी इस,

श्वेत सरिता से बहते,

बात अपने मन की,

किसी से कहते,

ऊँचे लंबे . . ।

उधर सोचती

धवल नदी,

मुझसे भले यह पर्वत हैं,

एक जगह खड़े तो हैं,

तनिक भी जीवन में

विश्राम नहीं

क्यों कर जीवन में,

पल भर भी

आराम नहीं . . !

ऊँचे लंबे . . . !



1 टिप्पणी:

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....