शुक्रवार, 15 मई 2009

वक्‍त होकर भी नहीं होता जब . . .

मेरे चुप रहने की आदत को उसने जाने क्‍यों,
मान लिया मन ही मन खुद से डरपोक हूं मैं ।

किसी बड़े की बात को सिर माथे लिया जब मैने,
तो भी हां कहने पर मेरे सोचा ये डरपोक हूं मैं ।

ना करने की आदत सीख ली होती अगर मैने,
तो शायद नहीं कहते मुझे वह कि डरपोक हूं मैं ।

वक्‍त होकर भी नहीं होता जब उनके लिये तो कहते,
व्‍यस्‍त होगा, कह नहीं पायेंगे चाहकर भी डरपोक हूं मैं ।

जैसे बेअदब हो गये हैं यह यदि मैं ऐसा न बन पाया,
तो क्‍या मुझे सुनना पड़ेगा ‘सदा’ यही डरपोक हूं मैं ।

1 टिप्पणी:

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....