शुक्रवार, 10 मई 2013

तुम्‍हारे बारे में !!!!!!















मां सोचती हूँ कई बार
तुम्‍हारा प्‍यार  और तुम्‍हारे बारे में
जब भी तो बस यही ख्‍याल आता है
क्‍या कभी शब्‍दों में व्‍यक्‍त हो सकता है
तुम्‍हारा प्‍यार  तुम्‍हारा समर्पण,
तुम्‍हारी ममता
तुम्‍हारा निस्‍वार्थ भाव से किया गया
हर बच्‍चे से समानता का स्‍नेह
.......
मां तुम्‍हारा उदाहरण जब भी दिया
देव मुस्‍कराये पवन शांत भाव से बहने लगी
नदिया की कलकल का स्‍वर मधुर लगने लगा
हर शय छोटी प्रतीत होती है उस वक्‍त
जब भी बाँहें फैलाकर जरा-सा तुम मुस्करा देती हो 
सोचती हूँ जब भी कई बार
तुम्‍हारा प्‍यार  और तुम्‍हारे बारे में
.....
खुशियों का अर्थ मेरे लिये
तुम्‍हारी मुस्‍कान होती है मां
तुम्‍हें पता है तुम्‍हारी उदासी
मेरी हँसी छीन लेती है
तुम्‍हारे आंसू
झंझोड़ देते हैं मेरा अन्‍तर्मन
बेबस हो जाती हूँ उन लम्‍हों में
जिनमें तुम्‍हारे विश्‍वास का
खून होता है
सोचती हूँ जब भी कई बार
तुम्‍हारा प्‍यार  और तुम्‍हारे बारे में !!

38 टिप्‍पणियां:

  1. मा बाप से ज्यादा कोई हितकर नही. मा से कोई भी उऋण नही हो सकता.

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार(11-5-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  3. कोई भी तो नहीं ले सकता तुम्हारा स्थान .तुम ,तुम ही हो ,अनुपमेय .सुन्दर भावाभिव्यक्ति जीवन के रागात्मक पक्ष की .

    जवाब देंहटाएं
  4. बढिया
    अच्छी रचना


    खुशियों का अर्थ मेरे लिये
    तुम्‍हारी मुस्‍कान होती है मां
    तुम्‍हें पता है तुम्‍हारी उदासी
    मेरी हँसी छीन लेती है

    सुंदर भाव

    जवाब देंहटाएं
  5. माँ के प्रति बेटी के मन के भावों को बहुत कोमलता से सहेजा है .... सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  6. मां तुम्‍हारा उदाहरण जब भी दिया
    देव मुस्‍कराये पवन शांत भाव से बहने लगी
    नदिया की कलकल का स्‍वर मधुर लगने लगा
    हर शय छोटी प्रतीत होती है उस वक्‍त
    जब भी बाँहें फैलाकर जरा-सा तुम मुस्करा देती हो
    सोचती हूँ जब भी कई बार
    तुम्‍हारा प्‍यार और तुम्‍हारे बारे में
    very true and very nice .

    जवाब देंहटाएं
  7. बेबस हो जाती हूँ उन लम्‍हों में
    जिनमें तुम्‍हारे विश्‍वास का
    खून होता है
    सोचती हूँ जब भी कई बार
    तुम्‍हारा प्‍यार और तुम्‍हारे बारे में !
    --------------------
    बेहतरीन रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  8. माँ की ममता से जुड़े भाव आप के ह्रदय में गहरे समाये हैं ..... आपकी रचनाएँ पढ़कर ये अद्भुत पावन भाव हम तक भी पहुंचते हैं ....

    जवाब देंहटाएं
  9. बेबस हो जाते हैं हम सब ...
    माँ ने जो दिया ,लौटा नहीं पाते जब !
    भावपूर्ण !

    जवाब देंहटाएं
  10. मार्मिक प्रस्तुति।
    हर माँ को नमन्

    जवाब देंहटाएं
  11. सुन्दर....बहुत सुन्दर ...
    क्या कहूँ...निःशब्द हूँ.

    स्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत ही भावपूर्ण मार्मिक प्रस्तुतीकरण.

    जवाब देंहटाएं
  13. न माँ की कोई बराबरी कर सकता न ही कोई विकल्प है. मार्मिक छू लेने वाली प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  14. खुशियों का अर्थ मेरे लिये
    तुम्‍हारी मुस्‍कान होती है मां
    तुम्‍हें पता है तुम्‍हारी उदासी
    मेरी हँसी छीन लेती है
    तुम्‍हारे आंसू
    झंझोड़ देते हैं मेरा अन्‍तर्मन
    बेबस हो जाती हूँ उन लम्‍हों में
    जिनमें तुम्‍हारे विश्‍वास का
    खून होता है
    सोचती हूँ जब भी कई बार
    तुम्‍हारा प्‍यार और तुम्‍हारे बारे में

    अपनों का कोई विकल्प नहीं होता ये अमुल्य और एकमेव होते हैं उस पर माँ वो तो बस माँ है .....

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण रचना |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  16. ek ek shabd bolta hai apki Rachna ka... sada , sis

    Meri chahat ka jo jahan hai,
    wo meri maan hai,
    meri zameen ka jo asman hai,
    wo meri maan hai,

    जवाब देंहटाएं

  17. माँ ...इस शब्द के उच्चारण में ही कितना सुख ...कितनी शांति...कितना अपनापन है

    जवाब देंहटाएं
  18. माँ को श्रद्धेय नमन।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  19. माँ की बातें .. माँ का प्यार ...
    कुछ भी तो नहीं भूलता इंसान ... नमन है माँ को मेरा ...

    जवाब देंहटाएं
  20. माँ तो .... बस माँ ही है...
    बहुत सुंदर रचना!
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  21. बस भर आता है मन -कहने को कुछ नहीं !

    जवाब देंहटाएं
  22. Bahut Khub.
    Apni Santaan Ki Muskurahat Ke Aad Me,Maa Har Gam Ko Chhupa Leti Hai...Har Insaan Ki Maa Hoti Hi Aisi Hai...

    जवाब देंहटाएं
  23. मां तो बस मां है....सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  24. मां तुम्‍हारा उदाहरण जब भी दिया
    देव मुस्‍कराये पवन शांत भाव से बहने लगी

    बहुत ही सुन्दर , लाजवाब
    भावपूर्ण
    सादर!

    जवाब देंहटाएं
  25. तुम्‍हारे आंसू
    झंझोड़ देते हैं मेरा अन्‍तर्मन
    बेबस हो जाती हूँ उन लम्‍हों में
    जिनमें तुम्‍हारे विश्‍वास का
    खून होता है

    pyaar to yahin hai ....

    जवाब देंहटाएं
  26. हर शय छोटी प्रतीत होती है उस वक्‍त
    जब भी बाँहें फैलाकर जरा-सा तुम मुस्करा देती हो

    ...यही तो माँ का प्यार है...बहुत भावमयी प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं


  27. खुशियों का अर्थ मेरे लिये
    तुम्‍हारी मुस्‍कान होती है मां
    तुम्‍हें पता है तुम्‍हारी उदासी
    मेरी हँसी छीन लेती है------
    माँ के प्रति पारदर्शी सच्चाई ,मन में बसी हुई,मन की बात
    अदभुत भावपूर्ण रचना
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत ही गहन, भावपूर्ण एवँ सशक्त प्रस्तुति ! जिस तरह हमारे बचपन को माँ के आँचल का साया हर दुःख चिंता से हमें बचा कर रखता है उसी तरह माँ की वृद्धावस्था में माँ के चहरे की ज़रा सी उदासी हमें बेचैन कर जाती है ! बहुत सुंदर रचना !

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....