मंगलवार, 12 फ़रवरी 2013

आदरणीय रश्मि प्रभा जी का जन्‍मदिन .... !!!!

कल तो शुभकामनाओं से भरा होगा, ही पर उस आने वाले खुशनुमा कल की आहट से आज की साँझ भी कुछ उल्‍लासित होने को आतुर है, आदरणीय रश्मि प्रभा जी का जन्‍मदिन और वसंत ऋतु  दोनो का अनोखा संगम है एक ओर जहां विद्या की देवी सरस्वती की पूजा धूमधाम से की जाती है वहीं उन्‍होंने भी माँ सरस्‍वती के आँगन में जन्‍म लिया 13 फरवरी (गुरूवार) को और वरदान स्‍वरूप पाई माँ सरस्‍वती की असीम कृपा... कई बार लगता है ऐसे जैसे वसंत से अलग नहीं है उनका व्‍यक्तित्‍व, विरासत में  मिला लेखन तो सरल मन में स्‍नेह, सबको साथ लेकर चलने का भाव, मन कभी किसी बात से आहत हो भी यदि तो भी वे उससे परे सहजता लिये एक मुस्‍कान के साथ हर परीस्थिति पर भारी पड़तीं, इसी क्रम में शब्‍दों के साथ ताल-मेल, उनसे घनिष्‍ठ होती उनकी कलम हर रोज़ विचारों का आबोदाना तलाशती वे हर अपरीचित शख्‍स से परीचित होने का जज्‍बा लिये शब्‍दों के शब्‍दों से रिश्‍ते बनाते हुये वे चढ़ती हैं नित नये सोपान, जहाँ हर नज़र बस हैरान सी  मन में सम्‍मान लिये नतमस्‍तक हो जाती है ....तो वहीं उनकी ओजस्‍वी कलम की सहजता इन शब्‍दों में भी .... कवि पन्त के दिए नाम रश्मि से मैं भावों की प्रकृति से जुड़ी . बड़ी सहजता से कवि पन्त ने मुझे सूर्य से जोड़ दिया और अपने आशीर्वचनों की पाण्डुलिपि मुझे दी - जिसके हर पृष्ठ मेरे लिए द्वार खोलते गए . रश्मि - यानि सूर्य की किरणें एक जगह नहीं होतीं और निःसंदेह उसकी प्रखरता तब जानी जाती है , जब वह धरती से जुड़ती है . मैंने धरती से ऊपर अपने पाँव कभी नहीं किये ..... और प्रकृति के हर कणों से दोस्ती की . मेरे शब्द भावों ने मुझे रक्त से परे कई रिश्ते दिए , और यह मेरी कलम का सम्मान ही नहीं , मेरी माँ , मेरे पापा .... मेरे बच्चों का भी सम्मान है और मेरा सौभाग्य कि मैं यह सम्मान दे सकी.... तो आज .. इस खास दिन पर एक गुल्‍लक अपने साथ लाई हूँ भावनाओं की, जिसमें डालना चाहती हूँ कुछ अंश स्‍नेह का, जिसमें आज सब बारी - बारी डालेंगे अपनी दुआयें, जिनकी खनक से आने वाला हर लम्‍हा दुआ बन उनकी झोली में खुशियों संग समाना चाहता है ....

कुछ पल चंदन होना चाहते हैं
महकना चाहते हैं
तुम्‍हारे आँगन में हवाओं के संग
कुछ पल दुआओं के
तुम्‍हारे लिये इस संदेश के साथ
तुम्‍हारी हथेलियों तक
पहुँचना चाहते हैं
जब तक विश्‍वास रहे दुनिया में
तुम मुस्‍कराओ
........
आज के दिन
हर लम्‍हे को मैने बरसों बरस की
खुशियाँ सौंपी हैं
हर लम्‍हा चला है मेरी चौखट से
तुम्‍हारे घर के आंगन के लिये
ले‍कर जन्‍मदिन की अनंत शुभकामनाएँ !!!

43 टिप्‍पणियां:

  1. निशब्द करते शब्द रश्मि जी के लिए

    साल दर साल
    ज़िंदगी के अनुभवों की तरफ
    बढ़ते आपके कदम
    हर उस ऊंचाई को छुए
    जिसे आप चाहे
    मेरे मालिक बख्शे
    हर उस चीज़ को
    जिसकी आप हक़दार है
    अक्षरों की भीड़ हो इर्द गिर्द
    माँ सरस्वती भी गोरान्वित हो
    आपको पाकर

    जन्मदिन शुभ हो

    जवाब देंहटाएं
  2. प्यार और स्नेह का नाम रश्मि जी हैं ...आने वाला पल इनकी ज़िन्दगी में ढेर सारी खुशियां लाये यही दुआ है ...सदा आपने बहुत अच्छा लिखा

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर भाव संजोये हैं
    आदरणीय रश्मि जी को ढेर सारी शुभ कामनाएं .....!!!

    जवाब देंहटाएं
  4. जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें...शब्दों की महक ब्लॉग जगत में गूँज रही है।

    जवाब देंहटाएं
  5. रश्मि जी का व्यक्तित्व ही ऐसा है जो सबमें नव ऊर्जा का संचार कर देता है……आपने अपने भावों को बहुत खूबसूरती से सहेजा है…………रश्मि जी को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  6. रश्मिजी को जन्मदिवस कि अग्रिम शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  7. रश्मि प्रभा जी,ब्लॉग जगत के लिए समर्पित स्थापित ब्लोगर है,ब्लॉग जगत में सभी उनका सम्मान करते है
    रश्मि जी को जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाएं ...और बहुत बहुत बधाई,,,


    RECENT POST... नवगीत,

    जवाब देंहटाएं
  8. आज के दिन
    हर लम्‍हे को मैने बरसों बरस की
    खुशियाँ सौंपी हैं
    हर लम्‍हा चला है मेरी चौखट से
    तुम्‍हारे घर के आंगन के लिये
    ले‍कर जन्‍मदिन की अनंत शुभकामनाएँ !!!

    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ......रश्मि दी को जन्मदिन की अनेक शुभकामनायें ....!!

    जवाब देंहटाएं
  9. आज अग्रिम शुभ कामनाएँ
    रश्मि दी को
    इस बनी बनाई कविता के माध्यम से

    "आ तेरी उम्र मै लिख दूँ चाँद सितारों से
    तेरा जनम दिन मै मनाऊ फूलों से बहारो से

    हर एक खूबसूरती दुनिया से मै ले आऊ
    सजाऊ यह महफ़िल मै हर हँसी नजारों से

    उम्र मिले तुम्हे हजारों हजारों साल ...
    हरेक साल के दिन हो पचास हजार !!"

    जवाब देंहटाएं
  10. सुधा हो तन, सुधा हो मन, सुधा चिंतन, सुधा वाणी,
    सुधा अपना, सुधा सबका, सुधा हो विश्व कल्याणी ।
    उठो ! ऐ देव संतानों, सुनों कुछ कह रहा कण - कण,
    सुधा बन जाए मंथन का आपका जन्मदिन नूतन ।

    आद. रश्मि दी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  11. आदरणीय रश्मि जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  12. आदरणीय माता जी को जन्मदिन की अनेकों शुभकामनायें |
    (क्या करें सब एडवांस में ही बोले दे रहे हैं , कल तक के लिए रुकूँगा तो शायद मैं सैकड़ों की गिनती के बाद आऊंगा :) :) )
    सादर

    जवाब देंहटाएं

  13. माँ सी पावन प्रभा यह, दे सँवार संसार |
    शब्दों का रिश्ता मधुर, भावों की मनुहार |

    भावों की मनुहार, रश्मियाँ शुद्ध कर रहीं |
    नीति नियम आदर्श, देह में रोज भर रहीं |

    रहे सदा ही स्वस्थ, अनुग्रह कर अविनाशी |
    शुभकामना असीम, ब्लॉग पर दिखती माँ सी ||

    जवाब देंहटाएं
  14. जन्म दिन पर हार्दिक शुभ कामनाएं रश्मि जी को |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  15. मुबारक प्रभा रश्मि जी को नाम दिन आपको भी .बढ़िया जीवन /कृतित्व परिचय करवाया है आपने .

    (परिचय ,परिचित कर लें )

    जवाब देंहटाएं
  16. रश्मि जी के जन्मदिन पर अग्रिम बधाई और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  17. रश्मि दी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  18. रश्मि प्रभा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  19. आदरणीय रश्मिजी को जन्म दिन की अग्रिम शुभकामनाएँ। ..सुंदर पोस्ट के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत बढ़िया...जन्मदिन की बधाई रश्मि दी को ...आपके लम्हे के साथ ही पहुँचा दी जाए ...

    जवाब देंहटाएं
  21. आदरणीया बहिन जी को जन्मदिन की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  22. आदरणीया रश्मि दीदी को प्रणाम और अग्रिम हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !

    आपका बहुत बहुत आभार !

    बुलेटिन 'सलिल' रखिए, बिन 'सलिल' सब सून आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  23. आपकी इस उत्कृष्ट पोस्ट की चर्चा बुधवार (13-02-13) के चर्चा मंच पर भी है | जरूर पधारें |
    सूचनार्थ |

    जवाब देंहटाएं
  24. सदा जी आपने बहुत ही प्यारी रचना से रश्मिप्रभा जी को जन्मदिन की बधाई दी है ! उनकी प्रखरता एवं प्रभा से तो सारा ब्लॉग जगत आलोकित है ! मेरी ओर से भी जन्म दिवस की उन्हें अशेष एवं हार्दिक शुभकामनाएं ! हर पल हर क्षण उनकी यह प्रभा द्विगुणित हो तथा वे और यशस्वी हों यही कामना है !

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत सुंदर भाव..... रश्मि जी को हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  26. रश्‍मि दी के लि‍ए बि‍ल्‍कुल सही कहा आपने...मेरी तरफ से भी ढेरों बधाई दी...

    जवाब देंहटाएं
  27. रश्मिजी को बहुत-बहुत बधाइयॉं, हार्दिक अभिनन्‍दन और शुभ-कामनाऍं।

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत सुन्दर शुभकामनाएँ...आपके साथ हमारी और से भी रश्मि जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  29. अरे हम सबसे पीछे रह गए.....???
    :-)
    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति है सदा... ......मुस्कुराती गाती रश्मि दी को जन्मदिन की अनेक शुभकामनायें ....!!!
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  30. रश्मि प्रभा जी को जनम दिन की बहुत बहुत बधाई ...
    सुन्दर अभिव्यक्ति है आपकी ...

    जवाब देंहटाएं
  31. रश्मि प्रभा जी को जनम दिन की बहुत बहुत बधाई:
    बहुत सुंदर अभिव्यक्ति
    Latest post हे माँ वीणा वादिनी शारदे !

    जवाब देंहटाएं
  32. रश्मि प्रभा जी आपको जन्म दिवस की ढेरो शुभकामनायें :-)

    माथें पर आपके यु ही चमके ...
    सूरज की किरणे हजार रहे ....
    100 बरस तक रहे आप मुस्कुराती ...
    हर पल में प्यार ही प्यार रहे ...

    --सादर

    जवाब देंहटाएं
  33. जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई रश्मि जी को... बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  34. दी को जन्मदिन की बहुत- बहुत हार्दिक शुभकामनायें..
    सुन्दर अभिव्यक्ति के लिए आपका आभार..

    जवाब देंहटाएं
  35. रश्मि जी को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ व हार्दिक शुभकामनाएँ!:)
    उनके लिए आपकी ये सुंदर सौगात... बहुत प्यारी !:)
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  36. अपने नाम को सार्थक करती रश्मि जी हमेशा यों ही मुस्कराती रहें । जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  37. रश्मि जी को जन्मदिन की बहुत सी शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....