
तुम जानते हो,
न्याय का मंदिर
हमारे देश का कानून
आज भी गीता की शपथ
लेकर सच कहने को कहता है
उसे विश्वास है
श्री कृष्ण ने
अन्याय नहीं किया था
कौरवों के साथ
न्याय था उनकी नजरों में
पांडवों का साथ देना
अपने पराये का पाठ
गीता का सत्य के रूप में
स्थापित होना
झूठ की अनगिनत
दलीलों के बीच
सच कहना ... सच सुनना
सच को साबित करना
हर रिश्ते से ऊपर
इंसाफ की दुहाई देना
न्याय और सिर्फ न्याय करना
गीता की शपथ देना
गुनहगार हो या निर्दोष
कर्म की प्रधानता बता
सत्य कहना ... सत्य सुनना ...।।