शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

हर पल मुबारक ....







आने वाला है कल नया दिन लेकर एक जनवरी,

देनी है आज विदाई हमको इकतीस दिसम्‍बर को ।

माफ करना खता जो तुमको नागवार गुजरा हो,

आए हैं सजाए माफी का इकरार तुमसे करने को ।

नई आशायें, नये सपने, बुनते हुये नये ताने-बाने,

उम्‍मीदों के दीप जलाये, महफिल तेरी सजाने को ।

जहां हसरतों की कमी नहीं, वहां धुंधली किरण भी,

चमक से अपनी रौशन करती अंधकार भगाने को ।

वंदन है अभिनन्‍दन है, नये पल का, स्‍वागत तो कर,

आया है सूरज सुबह उजली किरण संग तुझे जगाने को ।

भूल जा क्‍या गुस्‍ताखियां तुझसे हुईं तेरे साथ क्‍या हुआ,

हो खुशी का हर पल मुबारक सदा तेरे संग जमाने को ।

26 टिप्‍पणियां:

  1. आपको भी बहुत बहुत बधाई, नये वर्ष की।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर अभिव्यक्ति

    नव वर्ष की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. itni khubshurat abhivyakti ke saath koi agar wish kare to maaf karne wali baat ho hi nahi sakti...:)

    nav-varsh ki bahut bahut shubhkamnayen...........:)

    जवाब देंहटाएं
  4. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए......

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर और सार्थक सन्देश देती हुई कविता . वक्त का पहिया नए साल की तरफ चल रहा है . आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाये .

    जवाब देंहटाएं
  6. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  7. नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत खूब सदा जी!

    आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं .

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  9. बेहतरीन रचना। बधाई। आपको भी नव वर्ष 2011 की अनेक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर अभिव्यक्ति

    नव वर्ष की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  11. विचारों से ओत-प्रोत सुन्दर रचना!
    नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  12. नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  13. आपको नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें...स्वीकार करें
    बहुत खूब ...अंदाज -ए- वयां पसंद आया

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही खूबसूरत रचना ! सुन्दर सार्थक मनोभावों को जागृत करती एक सशक्त प्रस्तुति ! नव वर्ष की मंगलकामनाएं स्वीकार करें ! साभार !

    जवाब देंहटाएं
  15. दुआ है नए साल की उजली किरण आपकी कलम में रौशनी भर दे ......

    जवाब देंहटाएं
  16. बेहतरीन रचना। बधाई। आपको भी नव वर्ष 2011 की अनेक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  17. आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा ...आप बहुत अच्छा लिखती हैं . नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें .

    जवाब देंहटाएं
  18. उमदा रचना। अपको भी सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  19. सुन्दर अभिव्यक्ति !
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  21. आपको नए साल की मुबारक बाद ... नव वर्ष की सुन्दर अभिव्यक्ति है ...

    जवाब देंहटाएं
  22. नव वर्ष की आपको भी ढेरों शुभकामनाएं...आपने इस अभिव्यक्ति को बहुत सुन्दर और सार्थक शब्द दिए हैं...बधाई.

    नीरज

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....