मंगलवार, 23 सितंबर 2014

इन शब्‍दों को !!!!

शब्‍दों की चुभन से
कई बार मन
बस हैरान रह जाता है
ताकते हुये शून्‍य में सोचता है
कैसे इतने पैने हो गये हैं ये
आक्रामक हो जाना
इनका यूँ अचानक से
भाता नहीं
शब्‍दों का तीखापन
जिंदगी के स्‍वाद को
बेमज़ा सा कर जाता
एक आह निकलती
तो कभी सिसकी !
...
एक चुटकी मिठास की
जबान पे इनकी
रख देता गर कोई
तो क्‍या बिगड़ जाता
वक्‍़त का मिज़ाज सिखाता रहा
जीने का सलीका
तो कभी बचाता रहा
बदज़ुबानी से इन्‍हें
तो कभी ख़ामोश रहकर
इन्‍हें अनसुना भी किया है
जाने कितनी बार !
...
ठगना भी आता है
इन शब्‍दों को
और लुभाना भी
मोहित भी करते हैं
और चैन भी छीन लेते हैं
तुमसे वफ़ादारी की
कसमें भी खाते हैं
और सम्‍बंधों की
दुहाई भी देते हैं
बस इतना ही
ये अहसान करते हैं
कि निर्णय का अधिकार
सौंपना तुम्‍हें नहीं भूलते !!!

.......

बुधवार, 17 सितंबर 2014

कुछ रिश्‍ते !!!

कुछ रिश्‍ते
बस प्रेम की छड़ी होते हैं,
चोट नहीं लगती
इनके पड़ने से कभी
अच्‍छे और बुरे का
ज्ञान जरूर हो जाता है !
...
कुछ रिश्‍ते
कच्‍ची मिट्टी के
कितने पक्‍के होते हैं
बरसों बरस गुजार देते हैं
साथ खामोशी के साये में !!
...
कुछ रिश्‍ते
लपेट कर रखते हैं
मर्यादा की चादर
मन पर हमेशा
निभाते हैं साथ रिश्‍तों को 
हर मौसम में !!!

...

बुधवार, 10 सितंबर 2014

फल्‍गु के तट पर !!!!









फल्‍गु के तट पर
पिण्‍डदान के व़क्‍त पापा
बंद पलकों में आपके सा‍थ
माँ का अक्‍स लिये
तर्पण की हथेलियों में
श्रद्धा के झिलमिलाते अश्‍कों के मध्‍य
मन हर बार
जाने-अंजाने अपराधों की
क्षमायाचना के साथ
पितरों का तर्पण करते हुये
नतमस्‍तक रहा !
...
पिण्‍डदान करते हुये
पापा आपके साथ
दादा का परदादा का
स्‍मरण तो किया ही
माँ के साथ
नानी और परनानी को
स्‍मरण करने पे
श्रद्धा के साथ गर्व भी हुआ
ये 'गया' धाम निश्चित‍ ही 
पूर्वजों के अतृप्‍त मन को
तृप्‍त करता होगा !!
...   
रिश्‍तों की एक नदी
बहती है यहाँ अदृश्‍य होकर
जिसे अंजुरि में भरते ही
तृप्‍त हो जाते है
कुछ रिश्‍ते सदा-सदा के लिये !!!!
....


बुधवार, 3 सितंबर 2014

स्‍वाद इस 'मैं' का !!!!

मैं हर पल साथ रहता है
जीवन के सफ़र में
उसकी जब़ान को
पता होता है
स्‍वाद इस 'मैं' का
जहाँ सब साथ छोड़ देते हैं
वहाँ भी ये गीत
गुनगुना लेता है खुशियों के !
.... 
मैं चलता रहता है
अपनी धुन में मस्‍त मगन
मुश्किल रास्‍तों पर भी
अल्‍हड़ता के साथ
रिश्‍तों के बनावटीपन से परे
अपने स्‍व के साथ
जीता है बड़ी बेबाकी से
सीखते हुए नित नया
सबक जिंदगी का जिंदगी से !!
...
‘मैं’ का रहस्‍य हमेशा
क़ायम रहता है
‘मैं’ के साये में
तपती धूप में कई बार
देखा है मैंने
इसे खुद का ही
आसमान बनते हुये !!!

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....