शनिवार, 8 मार्च 2014

कैसे डिग सकता है मेरा ‘मैं’ ????


‘मैं’ एक स्‍तंभ भावनाओं का
जिसमें भरा है
कूट-कूट कर जीवन का अनुभव
जर्रे- जर्रे में श्रम का पसीना
अविचल औ’ अडिग रहा
हर परीस्थिति में मेरा विश्‍वास
फिर भी परखता कोई
मेरे ही ‘मैं’ को कसौटियों पर जब
लगता  छल हो रहा है
मेरे ही ‘मैं’ के साथ !
....
तपस्‍वी नहीं था कोई मेरा ‘मैं’
पर फिर भी बुनियाद था
अपने ही आपका ‘मैं’
एक मान का दिया ‘मैं’
सम्‍मान की बाती संग
हर बार तम से लड़ता रहा
परछाईं मेरे ‘मैं’ की बनता जब उजाला
मिट जाता अँधकार जीवन का सारा !!
 .....
एक चट्टान था मेरा ‘मैं’
जिसको टुकड़ों में तब्‍दील करना
मुश्किल नहीं तो आसान भी नहीं था
हथेलियों में उभरेंगे छाले
ये सोचकर वार करना
मैं तूफानों के वार में था अडिग
जल की धार से पाया मेरे मैं ने संबल
सोचकर तुम बतलाओ

कैसे डिग सकता है मेरा ‘मैं’ ????

17 टिप्‍पणियां:

  1. जल की धार से पाया मेरे मैं ने संबल
    सोचकर तुम बतलाओ

    कैसे डिग सकता है मेरा ‘मैं’ ????

    क्या खूब कहा है निशब्द कर दिया ...सटीक परिभाषा..बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  2. कैसे डिग सकता है मेरा ‘मैं’ ????
    बहुत सुंदर सृजन...!

    RECENT POST - पुरानी होली.

    जवाब देंहटाएं
  3. अडिग है ये ‘मैं’.... लाज़वाब रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  4. 'मैं' डिग जाये, तो 'मैं' रहा कहाँ
    वह तो गुम हो गया कोलाहल में
    खो गई उसकी पहचान
    जब तक 'मैं' है
    पहचान है
    सम्मान है
    रिश्तों की बुनियाद है

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं से ही तो मेरा अस्तित्व् है वो कैसे मिट सकता है ....बहुत सुंदर प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  6. ख़ुदी को कर बुलंद इतना...आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है...

    जवाब देंहटाएं
  7. भला कौन डिगा सकता है मेरे मजबूत मैं को...
    जिसकी बुनियाद बेहद मजबूत तरीके से गढ़ी गयी हो....

    जवाब देंहटाएं
  8. मैं का अस्तित्व मिटाना भी क्यों ...? अपने होने का एहसास भी तो यही मैं ही है ..
    भावपूर्ण रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  9. यही तो महसूसना है और सबको बताना भी है..

    जवाब देंहटाएं
  10. परछाईं मेरे ‘मैं’ की बनता जब उजाला
    मिट जाता अँधकार जीवन का सारा !!
    ...बहुत गहन और विचारणीय प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  11. जीवन के उज्जवल स्वरुप को संवारता बिम्ब विधान सुन्दर सशक्त रूपकत्व लिए।

    तपस्‍वी नहीं था कोई मेरा ‘मैं’
    पर फिर भी बुनियाद था
    अपने ही आपका ‘मैं’
    एक मान का दिया ‘मैं’
    सम्‍मान की बाती संग
    हर बार तम से लड़ता रहा
    परछाईं मेरे ‘मैं’ की बनता जब उजाला
    मिट जाता अँधकार जीवन का सारा !!

    जवाब देंहटाएं
  12. मैं का होना भी ज़रूरी है इसके बिना अस्तित्व ही नहीं । सटीक परिभाषा मै की ।

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....