रविवार, 18 जनवरी 2015

कैसा ये रिश्‍ता है ....

विश्‍वास की मुट्ठी में
डर की उँगली
एक मुस्‍कान हौसले की लबों पर
सोचती हूँ
कैसा ये रिश्‍ता है
हार और जीत के पलों में
हौसले का
जो हर बार उम्‍मीद लिये
आँखों में पलता है
निराशा के रास्‍तों पर
बड़े ही जोश से
साथ-साथ चलता है!!!!

....

13 टिप्‍पणियां:

  1. ये जज़्बा है ...जो हौंसला बनाये रखता है .....

    जवाब देंहटाएं
  2. अशोक जी की बात से पूर्णतः सहमत...बहुत उम्दा!!

    जवाब देंहटाएं
  3. सार्थक प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (19-01-2015) को ""आसमान में यदि घर होता..." (चर्चा - 1863) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  4. गंभीर सोच के साथ सधी हुई दिल की बाते

    जवाब देंहटाएं
  5. हौसले से ही उड़ान होती है...

    जवाब देंहटाएं
  6. जीवन विरोधाभास से भरा है ,इसमें हिम्मत और हौसला ही काम आता है |
    तमन्ना इंसान की ......

    जवाब देंहटाएं
  7. यही भरोसा जीने का सम्बल देता है। उम्दा।

    जवाब देंहटाएं
  8. ये होंसला ही जीवन को प्रेरित करता है ... इसका साथ जरूरी है हर इंसान को ...

    जवाब देंहटाएं
  9. यही रिश्ता तो जीवन का संबल है...बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  10. निराशा का रास्ता नाप लिया जाता है जब साथ विश्वास का हौसला हो । प्रेरक सोच ।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत दिनों बाद अपने सधे हुये अन्दाज़ में एक दार्शनिक सोच!!

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....