बुधवार, 23 अप्रैल 2014

दूर करते हैं उदासियां !!!!


मेरी डायरी में
कुछ पन्‍ने हैं उदासियों के
सच कहूँ
तुम और तुम्‍हारा जि़क्र
ज़हां नहीं होता
वहाँ उदासियां
बिन बुलाये आ जाती हैं
इन उदासियों को
जब भी हटाना होता है
ज़रूरत होती है
मुझे तुम्‍हारे साथ की !
...
तुम जब भी साझा करते हो
एक मुस्‍कान :)
ये उदास पन्‍ने
मुस्‍कराने लगते हैं :) :) :)
तो फिर आओ साझा करते हैं
एक मुस्‍कान
और दूर करते हैं
उदासियां इन पन्‍नों की !!!!
....


23 टिप्‍पणियां:

  1. उनको हमेशा पास रखें उदासियाँ पास ही नहीं आएँगी ...
    लाजवाब ...

    जवाब देंहटाएं
  2. ये उदासियाँ ना हो तो ....मुस्कुराहट की कीमत कैसे पता चलेगी

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर आव्हान ...शब्दों से रिश्ता बना रहे

    जवाब देंहटाएं
  4. शायद यही जीवन है , मंगलकामनाएं आपको !

    जवाब देंहटाएं
  5. मुस्कराहट से मुस्कुराहटें बढती है और यह कारवां बन जाता है मुस्कुराहटों का .
    शुभकामनाये !

    जवाब देंहटाएं
  6. हम भी चलो साझा करते हैं एक मुस्कान....
    तुम्हारी उदासियों को एक धक्का हमारा भी :-)

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  7. तो फिर आओ साझा करते हैं
    एक मुस्‍कान....aamin .......sada sath bna rahe ...

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर आव्हान ...विचारों के इतनी गहन अनुभूतियों को सटीक शब्द देना सबके बस की बात नहीं है !

    जवाब देंहटाएं
  9. कितना प्यारा अंदाज़ है आमंत्रण का ! कोई क्यों न खींचा चला आये ! बहुत ही सुंदर एवं भावपूर्ण ! इस मुस्कराहट के लिये ढेर सारी दुआएं !

    जवाब देंहटाएं
  10. उसके आने की खबर ही हर लेती है हर दुःख..

    जवाब देंहटाएं
  11. बस एक नाम कोरे कागज़ पर लिखा और पूरी डायरी की इबारतें जग्मगा उठीं... वो नाम अगर ऐसा हो तो उसके बगैर सूनापन और उसकी मुस्कुराहट से एक सिलसिला!! बहुत दिनों बाद आप लौटीं, लेकिन अन्दाज़ वही है!! सुन्दर!!

    जवाब देंहटाएं
  12. सही कहा । एक नाम ही पूरी दुनिया बदल देता है । सुन्दर रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  13. एक मुस्कान जीवन जीने का नज़रिया बदल देती है

    जवाब देंहटाएं
  14. फिर तो उदासी ही शर्मा जाती है..

    जवाब देंहटाएं
  15. अति सुन्दर...खूबसूरत कथ्य...

    जवाब देंहटाएं
  16. उदासियाँ भी न रहीं उदासियाँ....उदासी और मुस्कान को अपने ढंग परिभाषित करती बहुत खूबसूरत रचना...

    जवाब देंहटाएं
  17. मिल जायें अाप , हम और मैं तो ये उदासी ही न रहें

    जवाब देंहटाएं
  18. प्रेम की कसक ऐसी ही है जहां प्रेमी ही ज़ख्म है और वही मरहम।।

    जवाब देंहटाएं
  19. कोई मुस्कुराहट कितनी ख़ास बन जाती है
    सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  20. मुस्कराहट उदासियों को भागा देती है
    बहुत सुंदर ---

    आग्रह है----
    और एक दिन

    जवाब देंहटाएं
  21. ज़िंदा रहने के लिए दोनों ही ज़रूरी है...उदास ज़िंदगी के यह उदास पन्ने बस यूं ही 'सदा' मुसकुराते रहें...शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....