बुधवार, 8 जनवरी 2014

उम्र के आखिरी पन्‍ने पर ....


लम्हा-लम्‍हा करीब आता काल,
शिथिल तन,
कुछ न कह पाने की विवशता
पलकों की कोरों से
बहती रही
सब पास थे चाहते औ’ ना चाहते हुये भी
पर दूर थी सबसे वो ‘गुड्डी’
जो बचपन में हर पल
झगड़ती थी, झिड़कती थी
उसकी जि़द देख
कितना डपटती थी उसे ‘बा’
उम्र के साथ-‍साथ
उसका झगड़ना स्‍नेह में बदल गया,
झिड़कना उसका कब
देखभाल में तब्‍दील हो गया
अस्‍सी की उम्र में ‘बा’
शिथिल हुई, अंतिम समय आया
उम्र के आखिरी पन्‍ने पर
जाने का समय द्वार पे दे रहा था दस्‍तक़
पर ‘बा’ बंद पलकों में उसका अक्‍स लिये
प्रतीक्षारत थीं, लड़ती रही अंतिम समय भी
काल से, ये क‍हते हुये
ज़रा ठहरो ! वो आती होगी
दूर रहत है न,
सांसे अटकतीं, उखड़ती, फिर चलने लगतीं
रात दस बजे वो आई,
पायल की रूनझुन कानों में पड़ते ही
बंद पलकें खुलीं
आँसुओं से भीगा चेहरा लिये,
’बा’ के सामने थी ‘गुड्डी’
उसकी कोमल हथेलियों का स्‍पर्श
मिलते ही, प्रतीक्षा की घडि़या समाप्‍त हुईं
द्वार पर फिर दस्‍तक़ हुई,
’बा’ अंतिम बेला में मुस्‍काई
तुम नहीं मानोगे ले चलो
मेरी गुड्डी आ गई
अब मैं चलती हूँ
पलकें खुली रह गईं,
जाते वक्‍़त भी उसका चेहरा
आँखों में, हथेलियों का स्‍पर्श अपने साथ ले
बिना कुछ कहे भी
कितना कुछ गईं थीं ‘बा’
....




30 टिप्‍पणियां:

  1. अन्दर तक झकझोर देने वाली अभिव्यक्ति है.. क्या कहूँ.. इतने दिनों बाद आपका लिखा पढने को मिला और वो भी ऐसे दु:ख भरे सन्देश के साथ.. मन भर गया!!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बृहस्पतिवार (09-01-2014) को चर्चा-1487 में "मयंक का कोना" पर भी है!
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  3. मन सजग हो जाता है, स्नेह भर जाता है, क्षमा मुखरित होने लगती है, जब समय शेष होना रोक देता है।

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर प्रस्तुति-
    आभार आपका-

    जवाब देंहटाएं
  5. आँखें नम हो गई ... अंत आते आते ...
    मर्म को छूते हुए शब्द ...

    जवाब देंहटाएं
  6. दिल को छू लेने वाली अत्यंत संवेदन शील रचना सदा जी ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  7. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन कहीं ठंड आप से घुटना न टिकवा दे - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  8. दिल को छू लेने वाली सुन्दर रचना...

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत मर्मस्पर्शी रचना...आँखों को नम कर गयी ....

    जवाब देंहटाएं
  10. जाते वक्‍़त भी उसका चेहरा
    आँखों में, हथेलियों का स्‍पर्श अपने साथ ले
    बिना कुछ कहे भी
    कितना कुछ गईं थीं ‘बा’
    मर्म को छूते हुए शब्द .... संवेदन शील रचना सदा जी

    जवाब देंहटाएं
  11. उम्र के आखिरी पन्ने..
    बहुत ही संवेदनशील रचना...

    जवाब देंहटाएं
  12. उस मधुर असीम मिलन में
    हैं चीर वियोग के कण कण ...
    हृदय स्पर्शी अनुपम अभिव्यक्ति ....!!

    जवाब देंहटाएं
  13. अत्यंत भाव विगलित करती रचना ! मन भारी एवँ आँखें सजल कर गयी ! बहुत सुंदर !

    जवाब देंहटाएं
  14. ऐसी ही घटना थी जब हमारी नानी अपनी अंतिम घडी में हमारी मम्मी (उनकी सबसे छोटी बेटी ) की राह देख रही थी, जो नहीं पहुच सकी वहाँ, और उनकी चचेरी बहन शांति उन्हें देखने आई मम्मी का नाम कान्ति था, शायद उन्हें शांति कि जगह कान्ति सुनाई दिया, और वे हमेशा के लिए शांत हो गईं... पलकें भिगो देती हैं कुछ यादें... हृदयस्पर्शी

    जवाब देंहटाएं
  15. बिलकुल ऐसा ही मेरे साथ हुआ..माँ मेरी राह देख रही थीं दूर थी मै सबसे..पर देख कर हंसने लगीं ताली भी बजाई...कुछ कह नहीं सकती थीं..कागज मंगवाया कुछ शब्द लिखे..और कुछ ही दिन बाद विदा हो गयीं

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....