सोमवार, 13 सितंबर 2021

मातृ भाषा की उन्नति !!!

 



पर्व है ये

मातृ भाषा की उन्नति का

मन से मन को मिलाती

करती परिक्रमा

अंतर्मन की

सृजित होती,

उर्जित करती कर को

मन की करता चल

रुक मत तू आगे ही आगे

बढ़ता चल !

जाने कितने रंग समेटे 

उत्सव का दिन

लेकर आई हिंदी

उल्लासित हैं

सब मिल-जुल,

स्वर-व्यंजन भी

हुए अलंकृत 

नये-नये प्रतिमानों से,

मन के द्वार 

सजी रंगोली

मंगल कलश 

सजा कर कमलों में

करती हूँ अभिनन्दन तेरा

हिंदी, लगाकर तुझको

रोली चन्दन मैं !!

10 टिप्‍पणियां:

  1. हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ आपके इस सुन्दर अभिनंदन के साथ । अति सुन्दर सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  2. हिंदी दिवस पर सुंदर उद्गार ! वाकई एक भाषा को यदि हम दिल से स्नेह करते हैं तो उसका पर्व मनाना ही चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  3. मातृ भाषा की उन्नति का मन से मन को मिलाती करती परिक्रमा अंतर्मन की सृजित होती, उर्जित करती कर को मन की करता चल रुक मत तू आगे ही आगे बढ़ता चल !
    सीमा जी वाह क्या बात है। बहुत सूंदर लिखा है आपने। इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। Zee Talwara

    जवाब देंहटाएं
  4. सुंदर भाव हैं, हमेशा की तरह बहुत बढ़िया, बहुत बहुत ही सुंदर सराहनीय सृजन। Om Namah Shivay Images

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....