शुक्रवार, 30 जून 2017

तुमने क्या - क्या किया है !!!

कभी ये कहना
कि तुमने ये नहीँ किया से
ज़्यादा ग़ौर यदि
इस बात पर किया होता
कि तुमने क्या - क्या किया है
तो मन उत्साहित हो जाता
और जो रह गया है शेष
उसे पूरा करने में
जुट जाता जी-जान से 😊

9 टिप्‍पणियां:

  1. सही कहा है ... इंसान कमियाँ ही ढूँढता है ...

    जवाब देंहटाएं
  2. सच .... खुद के व्यवहार और सोच से आगाह करवाती पंक्तियाँ ... सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  3. सकारात्मक प्रयास हो तो कदम सकारात्मक उठते हैं

    जवाब देंहटाएं
  4. सटीक ... नकारात्मकता से मन उदास हो जाता है .

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया अभिव्यक्ति ,
    हिन्दी ब्लॉगिंग में आपका योगदान सराहनीय है , आप लिख रहे हैं क्योंकि आपके पास भावनाएं और मजबूत अभिव्यक्ति है , इस आत्म अभिव्यक्ति से जो संतुष्टि मिलेगी वह सैकड़ों तालियों से अधिक होगी !
    मानते हैं न ?
    मंगलकामनाएं आपको !
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत साधारण सी बात मगर गहन निरीक्षण!! कमाल की बात!!

    जवाब देंहटाएं
  7. छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था
    पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा।

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....