शुक्रवार, 31 मई 2013

कुछ ईमानदार से शब्‍द !

कुछ ईमानदार से शब्‍द
मेरी कलम से जब भी उतरते
मुझे उन शब्‍दों पर बस
फ़ख्र करने का मन करता
ईमानदारी व्‍यक्तित्‍व की हो या फिर
शब्‍दों की हमेशा प्रेरक होती है
व्‍यक्तित्‍व अनुकरणीय होता है
और शब्‍द विस्‍मरणीय !
....
एक ईमानदारी के पुल को देखो
बरसों बरस खड़ा रहता है
अडिगता से जिसमें
सही मात्रा में मिला होता है
रेत-सीमेंट और लोहा
अपने अंतिम समय में भी
उसकी थरथराहट ईमानदारी से देती है
चेतावनी मुझ पर से गुजरना बंद करो
मेरा अंतिम समय आ गया !
....
एक ईमानदार कोशिश करके देखना,
कितनी बुराईयो के लिए
वह बन जाती है चुनौती
चुनौतियां सबके जीवन में आती हैं
हाँ उनसे कोई सबक लेता है
तो कोई उन्‍हें आड़े हाथों लेता है
या फिर करता है कोई
उनसे जीतने के लिए संघर्ष !!!
...

39 टिप्‍पणियां:

  1. चुनौतियां सबके जीवन में आती हैं
    हाँ उनसे कोई सबक लेता है
    तो कोई उन्‍हें आड़े हाथों लेता है
    या फिर करता है कोई
    उनसे जीतने के लिए संघर्ष !!!

    बहुत उम्दा प्रस्तुति,,

    Recent post: ओ प्यारी लली,

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह बहुत ही सुन्दर शिक्षाप्रद सन्देश देती लाजवाब पंक्तियाँ, दीदी सच कहा आपने ईमानदारी में कठिनाइयाँ अवश्य हैं परन्तु परम सुख एवं शान्ति की अनुभूति कठिनाइयों की पीड़ा को क्षण भर में मिटा देती है. हार्दिक बधाई स्वीकारें इस सुन्दर प्रस्तुति पर.

    जवाब देंहटाएं
  3. ...या फिर करता है कोई
    उनसे जीतने के लिए संघर्ष
    ------------------------
    ईमानदारी से लिखी गयी बेहतरीन पोस्ट ....

    जवाब देंहटाएं
  4. अपने अंतिम समय में भी
    उसकी थरथराहट ईमानदारी से देती है
    चेतावनी मुझ पर से गुजरना बंद करो
    मेरा अंतिम समय आ गया !

    सटीक बात कही है .... हर क्षणिका लाजवाब ....

    जवाब देंहटाएं
  5. रेत-सीमेंट और लोहा
    अपने अंतिम समय में भी
    उसकी थरथराहट ईमानदारी से देती है
    चेतावनी मुझ पर से गुजरना बंद करो
    मेरा अंतिम समय आ गया !-गहन अनुभूति की बात कही आपने
    latest post बादल तु जल्दी आना रे (भाग २)
    अनुभूति : विविधा -2

    जवाब देंहटाएं
  6. ईमानदार शब्दों से एक ईमानदार कविता .....:))

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सटीक रचना, शुभकामनाएं.

    रामारम.

    जवाब देंहटाएं
  8. ईमानदार से शब्द से ईमानदार सी कोशिश गीत सृजन में..... बहुत बेहतरीन अभिव्यक्ति !!

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार(1-6-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  10. एक ईमानदार कोशिश करके देखना,
    कितनी बुराईयो के लिए
    वह बन जाती है चुनौती... :)

    जवाब देंहटाएं
  11. ईमानदार सोच...

    ईमानदारी व्‍यक्तित्‍व की हो या फिर
    शब्‍दों की हमेशा प्रेरक होती है
    व्‍यक्तित्‍व अनुकरणीय होता है
    और शब्‍द विस्‍मरणीय !

    बहुत अच्छ्ही रचना, बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  12. ईमानदारी व्‍यक्तित्‍व की हो या फिर
    शब्‍दों की हमेशा प्रेरक होती है
    व्‍यक्तित्‍व अनुकरणीय होता है
    और शब्‍द विस्‍मरणीय !

    ....बहुत प्रभावी और प्रेरक प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  13. एक ईमानदार कोशिश करके देखना,
    कितनी बुराईयो के लिए
    वह बन जाती है चुनौती
    चुनौतियां सबके जीवन में आती हैं
    हाँ उनसे कोई सबक लेता है
    तो कोई उन्‍हें आड़े हाथों लेता है
    या फिर करता है कोई
    उनसे जीतने के लिए संघर्ष !!!

    यही तो बहुत मुश्किल है

    जवाब देंहटाएं
  14. एक ईमानदारी के पुल को देखो
    बरसों बरस खड़ा रहता है
    अडिगता से जिसमें
    सही मात्रा में मिला होता है
    रेत-सीमेंट और लोहा
    अपने अंतिम समय में भी
    उसकी थरथराहट ईमानदारी से देती है
    चेतावनी मुझ पर से गुजरना बंद करो
    मेरा अंतिम समय आ गया !-------

    कितनी सहजता से जीवन जीने की कला को अभिव्यक्त किया है
    सार्थक संदेश के साथ
    कमाल का लेखन और अनुभूति
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  15. आपकी यह रचना कल शनिवार (01 -05-2013) को ब्लॉग प्रसारण पर लिंक की गई है कृपया पधारें.

    जवाब देंहटाएं
  16. जिंदगी संघर्ष है ..........सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  17. ईमानदार शब्दों से निकल आई एक ईमानदार सी कविता..सार्थक संदेश के साथ सुन्दर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  18. नोट : आमतौर पर मैं अपने लेख पढ़ने के लिए आग्रह नहीं करता हूं, लेकिन आज इसलिए कर रहा हूं, ये बात आपको जाननी चाहिए। मेरे दूसरे ब्लाग TV स्टेशन पर देखिए । धोनी पर क्यों खामोश है मीडिया !
    लिंक: http://tvstationlive.blogspot.in/2013/06/blog-post.html?showComment=1370150129478#c4868065043474768765

    जवाब देंहटाएं
  19. चुनौतियां सबके जीवन में आती हैं
    हाँ उनसे कोई सबक लेता है
    तो कोई उन्‍हें आड़े हाथों लेता है
    या फिर करता है कोई
    उनसे जीतने के लिए संघर्ष !!!

    सार्थक सन्देश देती सुंदर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  20. इमानदारी से किये गए प्रयास सफल होते हैं ... जैसे ये लाजवाब कविता ... सफल है सन्देश देने में ...

    जवाब देंहटाएं
  21. ईमानदारी अपने मन को भी बहुत सुहाती है।

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत खूबसूरत और ईमानदार रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  23. ईमानदारी एक राह मुश्किलों भरी चुनौतियां लिए हर कदम,पर एक आत्मसंतुष्टि
    बहुत सुन्दर...

    जवाब देंहटाएं
  24. सुंदर, सार्थक कविता के लिए बधाई सदा जी !

    जवाब देंहटाएं
  25. शत प्रतिशत सही ईमानदारी बहुत बड़ी चीज़ है ।

    जवाब देंहटाएं

  26. व्‍यक्तित्‍व अनुकरणीय होता है
    और शब्‍द विस्‍मरणीय !-------
    सच है-इसे समझने के लिये पारदर्शी होना पड़ेगा
    सादर

    आग्रह है
    गुलमोहर------

    जवाब देंहटाएं
  27. ये ईमानदारी बेहद प्यारी है ...बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  28. ईमानदार शब्दों की ताकत बहुत बड़ी होती है...सार्थक सुंदर रचना !!

    जवाब देंहटाएं
  29. बुराईयों को ना कहने का प्रेरक सन्देश देती कविता !

    जवाब देंहटाएं
  30. रचनाकारों की नगरी में
    मैंने कुछ रंग सजाये हैं
    आते जाते ही नज़र पड़े
    ऐसे अरमान जगाये हैं ,
    यदि मन के भाव समझ पाओ,तो झूम उठे,दुनिया सारी !
    मैंने तो मन की लिख डाली, अब शब्दों की जिम्मेदारी !

    जवाब देंहटाएं
  31. चेतावनी मुझ पर से गुजरना बंद करो
    मेरा अंतिम समय आ गया !
    .....सार्थक संदेश के साथ ....एक ईमानदार कविता

    जवाब देंहटाएं