कहती नही है कभी भी,
टहनी अपने भार को,
इतराती है नजाकत से
पत्तो के संग लहराती,
वो हर पल मुस्काती,
ठंडी बयार से,
कहती नही है .....।
लचक जाती जब वह
फलो के भार से,
थोड़ा सकुचाती झुक जाती,
फिर सब के मनुहार से,
कहती नही है .....।
मन विचलित है,
भीगे नयन हैं,
धरा पर पड़ी
निर्जीव सी हो के
अलग वृक्ष से
कहती नही है .....।
विदाई की बेला
निकट आ गई
आघात तुम पे हो
इससे पहले मैं कुछ
कहने धरा पे आ गई
कहती नही है .....।
मेरा अंत तो ठीक है,
हो सके तो रोक दो
इस अन्याय को
मैंने तुमको इतना कुछ,
है दिया अब तुम लगा के
एक वृक्ष नया
मुझे न्याय दो
कहती नही है .....।
aaj pahli baar aapke blog par aayi hun aur har rachna dil ko choo rahi hai.bahut hi khoobsoorti se likhte hain aap.
जवाब देंहटाएंकल 11/10/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
जवाब देंहटाएंधन्यवाद!
bahut badiya saarthak prernaprad sandesh deti rachna..
जवाब देंहटाएं