शनिवार, 9 अगस्त 2014

दुआओं की स्‍नेह डोर !!!!!











सावन आता है तो
कितना कुछ लाता है
चारों ओर फैली हरीतिमा
सब सुध लेने लगते हैं
एक दूसरे की
प्‍यासी धरती भीग जाती है
अम्‍बर के स्‍नेह से
रिश्‍तों के दरवाज़े पर
होती है एक दस्‍तक़
आता है संदेशा
मायके से बाबुल का
आ जाओ माँ याद करती है !
...
कितना कुछ याद आता है
इस संदेशे के साथ,
वो कागज़ की नाव
बारिश का पानी
छप! छप!! छपाक!!!
बचपन की गलियाँ
एक शोर उठता है मन में
झूले की पींगें अमराई तले
सखियों का संग लिये
तिरते है कुछ एहसास
नयनों के कोटर भी
बरबस इस बारिश में
जाने-अंजाने भीग जाते हैं !!
...
तभी वीरा मेरा
करता है शिकायत
सबकी बहनें आ गईं
तुम कब आओगी
मन भीग जाता है
स्‍नेह की इस फुहार से
मेरे ना कहते ही
वो रूठ जाता है
ये बँधन स्‍नेह का
मेरे कदमों को गति देता है,
जोड़-घटाना करती हूँ
सोचती हूँ दो दिन ना सही
पर एक दिन के लिए तो
उसकी कलाई पे
दुआओं की स्‍नेह डोर
बाँधने जाना ही होगा
रूठा है वीरा जो  
तो उसको मनाना ही होगा!!!!!!!!!

...


13 टिप्‍पणियां:

  1. स्नेहमयी रचना .... सुन्दर कोमल भावाभिव्यक्ति .....

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई बहन के बीच रुठने मनाने में भी एक प्यार छुपा होता है
    रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर ..रक्षाबंधन की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. समसायिक बढ़िया प्रस्तुति।
    रक्षाबन्धन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई-बहन की प्रीत के रंग में रंगी सुंदर रचना...रक्षा बंधन की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर रचना !!
    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  7. निश्छल प्रेम में रंगी सुन्दर रचना ...
    रक्षा बंधन की बड़ाई ....

    जवाब देंहटाएं
  8. "अबके बरस भेज भैया को बाबुल/ सावन में लीजो बुलाय"... और आपकी यह रचना... सावन का सही प्रतिनिधित्व करती रचना.. शुभकामनाएँ!!

    जवाब देंहटाएं
  9. बेहद उम्दा रचना और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...
    नयी पोस्ट@जब भी सोचूँ अच्छा सोचूँ
    रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  10. रूठे भैया को मनाने का सुदर निर्णय। शुभ रक्षा-बंधन।

    जवाब देंहटाएं
  11. वो रूठ जाता है
    ये बँधन स्‍नेह का
    मेरे कदमों को गति देता है,
    जोड़-घटाना करती हूँ

    ....स्नेहमयी रचना ..!!

    जवाब देंहटाएं
  12. रिश्‍तों के दरवाज़े पर
    होती है एक दस्‍तक़
    आता है संदेशा
    मायके से बाबुल का
    आ जाओ माँ याद करती है !
    भावविभोर करती सुन्दर रचना ...

    जवाब देंहटाएं