बुधवार, 9 जनवरी 2013

फा़यदे का सौदा !!!

कुछ खुशियां खरीदते वक्‍़त
मुझे तुम्‍हारी याद आई
हैरान क्‍यूँ हो इतना
आज़ हर चीज़ की कीमत
अदा करनी होती है
बस इस लिए निकल गया
यह सच भी
....
कीमत अदा करते वक्‍़त
मैने सबसे पहले
तुम्‍हारी हँसी के बदले में
आंसू लिये
तब ये खिलखिलाती हँसी
तुम्‍हारे चेहरे पर देख सकी
ना शुक्रिया मत कहना
तुम्‍हें पता है न तुम्‍हें हँसते देख
मेरे चेहरे पर मुस्‍कान
खुद-ब-खुद आ जाती है
कहो .. हुआ न ये फा़यदे का सौदा !!!
...
माँ कहा करती है हमेशा से
किसी के लिये कुछ अच्‍छा करते वक्‍़त
खुद को थोड़ा कष्‍ट हो भी जाये तो
इसमें कुछ बुरा नहीं होता :)
...
 

34 टिप्‍पणियां:

  1. माँ कहा करती है हमेशा से
    किसी के लिये कुछ अच्‍छा करते वक्‍़त
    खुद को थोड़ा कष्‍ट हो भी जाये तो
    इसमें कुछ बुरा नहीं होता :)
    सच्चाई !!

    शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  2. माँ कहा करती है हमेशा से
    किसी के लिये कुछ अच्‍छा करते वक्‍़त
    खुद को थोड़ा कष्‍ट हो भी जाये तो
    इसमें कुछ बुरा नहीं होता :)waah sahi kahti thi bahut khub kaha aapne

    जवाब देंहटाएं
  3. किसी को खुश देख कर ...जो सुकून मिलता है ..
    तो वो सौदा बुरा हो ही नही सकता ....
    खुश रहें!

    जवाब देंहटाएं
  4. एक प्रतिक्रया मेरी
    पर है शब्द रहित
    सच में निःशब्द

    जवाब देंहटाएं
  5. आहा दीदी किनती शालीनता से लिखी हैं आपने ये पंक्तियाँ सुन्दर अति सुन्दर हार्दिक बधाई.

    कीमत अदा करते वक्‍़त
    मैने सबसे पहले
    तुम्‍हारी हँसी के बदले में
    आंसू लिये
    तब ये खिलखिलाती हँसी
    तुम्‍हारे चेहरे पर देख सकी
    ना शुक्रिया मत कहना
    तुम्‍हें पता है न तुम्‍हें हँसते देख
    मेरे चेहरे पर मुस्‍कान
    खुद-ब-खुद आ जाती है
    कहो .. हुआ न ये फा़यदे का सौदा !!!

    जवाब देंहटाएं

  6. कीमत अदा करते वक्‍़त
    मैने सबसे पहले
    तुम्‍हारी हँसी के बदले में
    आंसू लिये

    बहुत सुंदर खयाल ... इस सौदे में भी फायदा दिखा ...

    जवाब देंहटाएं
  7. sundarta se labalb prastuti, fursht ho d to new posts par visit kijiye

    जवाब देंहटाएं
  8. माँ तो माँ होती हैं ..और उनकी नेक शिक्षा से ही हमारे समाज में कुछ अच्छा बाकी है... आज मैंने कुछ यह भी सोचा ..... हवाओं के रुख संग हम उड़ते चले है तिनको की तरह ... कि आओ अब मिल कर हम इस रुख को बदल दें ... नूतन

    जवाब देंहटाएं
  9. अपनों को गर दे ख़ुशी, सह लेना फिर कष्ट |
    माँ की यह शुभ सीख भी, सदा सदा सुस्पष्ट |
    सदा सदा सुस्पष्ट, *सदागम सदाबहारी |
    मेरा मोहन मस्त, मातु मैं हूँ आभारी |
    रविकर का आनंद, आज आंसू मत रोको |
    दिखा सदा हे मातु, रास्ता शुभ अपनों को ||

    *अच्छा सिद्धांत

    जवाब देंहटाएं
  10. माँ कहा करती है हमेशा से
    किसी के लिये कुछ अच्‍छा करते वक्‍़त
    खुद को थोड़ा कष्‍ट हो भी जाये तो
    इसमें कुछ बुरा नहीं होता :)...

    बहुत खूब ... माँ की हर बात निराली ही होती है ...
    पर आंसू ले के खुशियां आज कितने देते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  11. wahh...Behtreen rachna hai ...sada sis..
    koi shabd hi nhi bayan karne ko ..
    http://ehsaasmere.blogspot.in/2013/01/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत प्यारी बात कही सदा......
    बहुत सुन्दर!!

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  13. किसी को ख़ुशी देकर उसके आंसू खरीदना बहुत बड़ा काम है... बहुत- बहुत सुन्दर प्रस्तुति... शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  14. माँ की सीख होती है - सबकी खुशी में ही अपनी खुशी !!

    जवाब देंहटाएं
  15. माँ कहा करती है हमेशा से
    किसी के लिये कुछ अच्‍छा करते वक्‍़त
    खुद को थोड़ा कष्‍ट हो भी जाये तो
    इसमें कुछ बुरा नहीं होता :)

    लूट लिया इन पंक्तियों ने..........सुभानाल्लाह ।

    वक़्त मिले तो जज़्बात पर भी आयें ।

    जवाब देंहटाएं
  16. तुम्‍हें पता है न तुम्‍हें हँसते देख
    मेरे चेहरे पर मुस्‍कान
    खुद-ब-खुद आ जाती है
    -------------------------
    अप्रतिम ...

    जवाब देंहटाएं
  17. आपकी इस पोस्ट की चर्चा 10-01-2013 के चर्चा मंच पर है
    कृपया पधारें और अपने बहुमूल्य विचारों से अवगत करवाएं

    जवाब देंहटाएं
  18. माँ कहा करती है हमेशा से
    किसी के लिये कुछ अच्‍छा करते वक्‍़त
    खुद को थोड़ा कष्‍ट हो भी जाये तो
    इसमें कुछ बुरा नहीं होता :)बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  19. सामने वाले के चेहरे की खुशी को अपने दिल में महसूस करना , सच्चे प्यार की निशानी है , रिश्ता चाहे जो भी हो |
    और फिर माँ तो गलत हो ही नहीं सकती |

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  20. बड़े फायदे का सौदा है , आजकल हम भी ऐसे ही सौदों में अटके हैं !
    अपने कारण दूसरों के चेहरे पर थोड़ी ख़ुशी हमें ज्यादा ख़ुशी देती है !

    जवाब देंहटाएं
  21. माँ कहा करती है हमेशा से
    किसी के लिये कुछ अच्‍छा करते वक्‍़त
    खुद को थोड़ा कष्‍ट हो भी जाये तो
    इसमें कुछ बुरा नहीं होता :)...............माँ सच कहती है

    जवाब देंहटाएं
  22. माँ कहा करती है हमेशा से
    किसी के लिये कुछ अच्‍छा करते वक्‍़त
    खुद को थोड़ा कष्‍ट हो भी जाये तो
    इसमें कुछ बुरा नहीं होता :)

    सही कहती थी माँ

    जवाब देंहटाएं
  23. परोपकार, कठिन राह पनघट की!! सुन्दर भाव संजोए है। आभार!!

    जवाब देंहटाएं
  24. माँ कहा करती है हमेशा से
    किसी के लिये कुछ अच्‍छा करते वक्‍़त
    खुद को थोड़ा कष्‍ट हो भी जाये तो
    इसमें कुछ बुरा नहीं होता,,,,माँ ने सच ही कहा,,

    recent post : जन-जन का सहयोग चाहिए...

    जवाब देंहटाएं
  25. किसी का भला करना जारी रखें हम, ईश्वर कभी नहीं भूलता है उसे।

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत खुबसूरत भाव -बहुत फायदे का सौदा
    New post : दो शहीद

    जवाब देंहटाएं
  27. मां की सीख...बहुत अच्‍छी है्...कवि‍ता की तरह

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत ही सुन्दर रचना..
    माँ की सिख भी बहुत अच्छी है..
    फायदे का सौदा है....
    :-)

    जवाब देंहटाएं