सोमवार, 15 अक्तूबर 2012

जन्‍मदिन मुबारक हो .... अलंकार

अपनी तोतली जबान से उआ (बुआ) कहना शुरू करने वाला मेरा भतीजा अलंकार 'अंकू' और अपने मित्रों के बीच में 'Alan' के नाम से लोकप्रिय आज 15 अक्‍टूबर को 20 वर्ष पूरे करने जा रहा है, उंगली पकड़कर चलते-चलते दौड़ना सीखा और तोतली ज़बान कब मधुरता के गीत गाने लगी उसका प्रिय शौक गाना है पढ़ाई में अव्‍वल बी.ई. (सिविल) 5वें सेमेस्‍टर में अध्‍ययनरत अलंकार फोटो्ग्राफी भी पूरी तन्‍मयता से करता है ...  आज के दिन बस यही दुआ है उसकी हर ख्‍वाहिश पूरी हो ...

कुछ दुआओं के शब्‍दों को
रख तेरे सिरहाने
मैने तेरे जन्‍म का
सदका उतारा है
तू मेरा ही नहीं
मां-पापा के संग
हम सबका दुलारा है
 ...
कुछ शब्‍दों में स्‍नेह है,
कुछ में कामना है
तुम्‍हारी सफलता की
कुछ शब्‍दों के भाव
आशीषों संग चले हैं
कुछ शब्‍दों ने
मन्‍नतों के मंत्र भी पढ़े हैं
तब जाकर कहीं ये
भाव तुम्‍हारे हुए हैं
.... 
मन के आंगन में
देखो खुशियों के लम्‍हे आये है
दुआओं के शब्‍द हैं
जो आशीषों से झोली तुम्‍हारी
भरने आये हैं
हर लम्‍हे से मांगती हूँ
तुम्‍हारी खुशी
जिनसे महके फूलों सी
तुम्‍हारी जिन्‍दगी

30 टिप्‍पणियां:

  1. मन के आंगन में
    देखो खुशियों के लम्‍हे आये है
    दुआओं के शब्‍द हैं
    जो आशीषों से झोली तुम्‍हारी
    भरने आये हैं
    हर लम्‍हे से मांगती हूँ
    तुम्‍हारी खुशी
    जिनसे महके फूलों सी
    तुम्‍हारी जिन्‍दगी

    जन्म दिन की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. हर लम्‍हे से मांगती हूँ
    तुम्‍हारी खुशी
    .......................
    हमारी ओर से भी बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. अलंकार को जन्म दिन की शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  4. मन के आंगन में
    देखो खुशियों के लम्‍हे आये है (हैं )..........हैं
    दुआओं के शब्‍द हैं
    जो आशीषों से झोली तुम्‍हारी
    भरने आये हैं
    हर लम्‍हे से मांगती हूँ
    तुम्‍हारी खुशी
    जिनसे महके फूलों सी
    तुम्‍हारी जिन्‍दगी

    माँ का आशीष मन्नतों से ऊपर होता है क्योंकि वह तो संतान के लिए सदैव ही शिव रूपा है .कल्याणी है .फलीभूत हो आशीष हमारा भी .

    जवाब देंहटाएं
  5. मन के आंगन में
    देखो खुशियों के लम्‍हे आये है (हैं )..........हैं
    दुआओं के शब्‍द हैं
    जो आशीषों से झोली तुम्‍हारी
    भरने आये हैं
    हर लम्‍हे से मांगती हूँ
    तुम्‍हारी खुशी
    जिनसे महके फूलों सी
    तुम्‍हारी जिन्‍दगी

    माँ का आशीष मन्नतों से ऊपर होता है क्योंकि वह तो संतान के लिए सदैव ही शिव रूपा है .कल्याणी है .फलीभूत हो आशीष हमारा भी .हाँ बुआ -माँ ,मौसी माँ माँ सम ही होती हैं .

    जवाब देंहटाएं
  6. सुंदर भावपूर्ण कविता । मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर भाव संजोये हैं.....अलंकार को हार्दिक शुभकामनायें ....

    जवाब देंहटाएं
  8. बबुआ हो ले बीस का, दूँ मंगल आशीश ।
    दुनिया में हरदम रहे, तू सबसे इक्कीस ।

    तू सबसे इक्कीस, होय हर चाहत पूरी ।
    स्वास्थ्य आयु बल बुद्धि, मिले सब चीज जरुरी ।

    रविकर का आशीष, बुआ की दुआ कुबूले ।
    सदा यशस्वी होय, बीस का बबुआ हो ले ।।

    जवाब देंहटाएं
  9. आपके भतीजे को जन्मदिवस की अनंत शुभ कामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  10. अलंकार को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं ...

    जवाब देंहटाएं
  11. अलंकार को जन्मदिन की शुभकामनायें .... बहुत प्यारी रचना

    जवाब देंहटाएं
  12. बुआ की हर दुआ पूरी हो .....
    जन्मदिन की मुबारक !
    आशीर्वाद!

    जवाब देंहटाएं
  13. अलंकार सुखों से अलंकृत रहे ,और आशीर्वाद से भरा रहे

    जवाब देंहटाएं
  14. अलंकार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. बहुत सुंदर भावनाओं से भरी कविता.

    जवाब देंहटाएं
  15. अलंकार (अंकू) के जन्मदिन की बहुत२ हादिक बधाई और शुभकामनाएं,,,,

    RECENT POST ...: यादों की ओढ़नी

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत प्यारी रचना.. अलंकार को जन्मदिन की हादिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  17. मेरी भी शुभकामनाएं छोटू 'अंकू' के लिए .

    जवाब देंहटाएं
  18. आपकी कविता में वैसे भी ममता बिखरी हुई है.. देर से ही सही, जन्मदिन मुबारक "उआ' कहने वाले २० साल के छोटे से बच्चे के लिए!!

    जवाब देंहटाएं
  19. अलंकार को ढेरों स्नेहाशीष और शुभकामनाएँ!!

    जवाब देंहटाएं
  20. जितना स्नेह आपने किया उतना सम्मान वो आपको देगा...आप आशीष से झोली भरें वो खुशियों से आँचल भरेगा.....
    ढेर सा आशीष हमारी ओर से...बुआ भतीजे दोनों को :-)
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  21. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं