बुधवार, 19 सितंबर 2012

वो बनकर आंसू बिखर गया ...

ये बिखराव कैसा है
जिसे समेटने के लिए
मेरी हथेलियां दायरे बनाती हैं
फिर कुछ समेट नहीं पाने का
खालीपन लिये
गुमसुम सी मन ही मन आहत हो जाती हैं
अनमना सा मन
ख्‍यालों के टुकड़ों को
उठाना रखना करीने से लगाना
सोचना आहत होना
फिर ठहर जाना
....

मन का भारी होना जब भी
महसूस किया
तुम्‍हारा ही ख्‍याल सबसे पहले आया
तुम कैसे जीते हो हरपल
बस इतना ही सोचती तो
मन विचलित हो जाता
इक टूटे हुए ख्‍याल ने आकर
मुझसे ये पूछ लिया
इन टुकड़ों में तुम भी बंट गई हो
मैं मुस्‍करा दी जब आहत भाव से
वो बनकर आंसू
बिखर गया मेरी हथेलियों में

31 टिप्‍पणियां:

  1. मन को बचाये रखना है तो आँसू बहा देने होंगे।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह सदा जी बेहद भावपूर्ण रचना, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
    अरुन = www.arunsblog.in

    जवाब देंहटाएं
  3. मुझसे ये पूछ लिया
    इन टुकड़ों में तुम भी बंट गई हो
    सुन्दर रचना की सुन्दर पंक्ति
    दीदी सच में कमाल की हो आप
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. मन की वेदना आँसुओं मे बह गयी

    जवाब देंहटाएं
  5. आँसु नही वेदना का सैलाब था जो बहा..चलो मन तो हल्का हुआ...

    जवाब देंहटाएं
  6. गुमसुम रहता मन तभी,जाता है दिल टूट
    वेदना आँसू बनते ,साथी जाता छूट,,,,,,,

    गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं,,,,
    RECENT P0ST फिर मिलने का

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर लिखा, मन के अंतर्भावों को जिस तरह से प्रस्तुत किया भा गया.

    जवाब देंहटाएं
  8. मन को छू जाती बहुत सुन्दर रचना...

    जवाब देंहटाएं
  9. आँसू बहने से हमेशा दुख कम तो नहीं होता लेकिन फिर भी इन आँसुओं का बह जाना ही अच्छा है बहुत ही सुंदर दिल को छूती हुई भावपूर्ण अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर पंक्तियाँ दर्द में डूबी हुईं..

    जवाब देंहटाएं
  11. जैसे दिए की लौ को आंधी से बचने के लिए हथेलियों का घेरा बनाया जाता है बस आपने भी बना लिया हथेलियों को समेत लीजिये ख्यालों को अंजुरी में

    जवाब देंहटाएं
  12. जैसे दिए की लौ को आंधी से बचाने के लिए हथेलियों का घेरा बनाया जाता है बस आपने भी बना लिया हथेलियों को समेट लीजिये ख्यालों को अंजुरी में

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुंदर कविता. एक एक शब्द कुछ अलग भाव जगाता है.

    जवाब देंहटाएं
  14. एक तसव्वुर को कागज़ पे उतारा है आपने ,
    समेटा है एक मानसिक कुन्हासे को ,
    भागते खयालात को ,
    चोर की लंगोटी ही सही ....

    बहुत बढ़िया मानसी सृष्टि की है इस रचना में आपने .

    जवाब देंहटाएं
  15. आपकी कवितायें हमेशा ही बेहतरीन होती है...भावपूर्ण सुंदर प्रस्तुति।।।

    जवाब देंहटाएं
  16. आँसुओं का बह जाना ही अच्छा...अलग तरह की अभिव्यक्ति !!

    जवाब देंहटाएं
  17. अनमना सा मन
    ख्‍यालों के टुकड़ों को
    उठाना रखना करीने से लगाना
    सोचना आहत होना
    फिर ठहर जाना

    सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  18. मन का भारी होना जब भी महसूस किया..
    तुम्‍हारा ही ख्‍याल सबसे पहले आया!!
    Sundar abhivyakti didi..

    जवाब देंहटाएं
  19. बिखराव का सिलसिला शुरू होने पे मुश्किल ही रुकता है ... दिल में दर्द सा उठता है ...
    गहरे समेटा है इस दर्द को शब्दों में ...

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत खुबसूरत प्रस्तुति |
    बधाइयां -

    कुछ पंक्तियाँ
    सादर
    इन टुकड़ों में तुम भी बंट गई हो
    मैं मुस्‍करा दी जब आहत भाव से
    वो बनकर आंसू
    बिखर गया मेरी हथेलियों में
    ............ बेहतरीन अभिव्‍यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  21. आँखों से गिरते अश्कों को अपनी मुट्ठी में सहेज लीजिए ...

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत ही तरल भाव ,बहती हुई सी अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत सुन्दर...
    वो बनकर आंसू
    बिखर गया मेरी हथेलियों में..............

    और मैंने घबराकर मट्ठियाँ बंद कर लीं.....
    आह...लगता है कुछ चुभा...
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  24. इक टूटे हुए ख्‍याल ने आकर
    मुझसे ये पूछ लिया
    इन टुकड़ों में तुम भी बंट गई हो
    मैं मुस्‍करा दी जब आहत भाव से
    वो बनकर आंसू
    बिखर गया मेरी हथेलियों में

    रोने-हँसने के दो भावों में घिरे मन का सुंदर वर्णन. बहुत खूब.







    जवाब देंहटाएं