सोमवार, 28 नवंबर 2011

अपनी हथेली का ....!!!













बन्‍द पलकों में ख्‍वाबों की
सरगोशियां
आहटें उन कदमों की
जो दूर चले गए
पर दिल के बेहद करीब  थे
जिनके अहसास
उन्‍हें इंतजार रहता था
पलकों के बन्‍द होने का
वो मुझे थपकियां देते
या गुनगुनाते गीत
जिन्‍दगी के .....!
.......................................

सोचती हूं सारे शब्‍दों को
सौंप दूं तुम्‍हें
अपनी हथेली का
इसे विस्‍तृत आकाश देना
इनकी सोच को
धरती ने विस्‍तार दिया था
पर इन्‍हें हसरत थी
गगन में उड़ने की
मुझे तुम्‍हारी हथेलियों पर
एतबार ज्‍यादा है ...!!!!

24 टिप्‍पणियां:

  1. मुझे तुम्‍हारी हथेलियों पर
    एतबार ज्‍यादा है ...!!!!
    ऐसे भोले भाले विश्वासों पर ही शायद ज़िन्दगी चलती है!

    जवाब देंहटाएं
  2. सोचती हूं सारे शब्‍दों को
    सौंप दूं तुम्‍हें

    मुझे तुम्‍हारी हथेलियों पर
    एतबार ज्‍यादा है ...!!!!

    Wah!!! bahut hi sundar....

    www.poeticprakash.com

    जवाब देंहटाएं
  3. मुझे तुम्‍हारी हथेलियों पर
    एतबार ज्‍यादा है ...!!!!waah

    जवाब देंहटाएं
  4. कविता को पुनः पढ़ना पड़ा और इसे यूँ समझा-
    मुझे तुम्‍हारी हथेलियों पर
    एतबार ज्‍यादा है
    ओ मुझे थपकियां देते
    गुनगुनाते गीत
    जिन्‍दगी के....

    सुंदर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  5. सोचती हूं सारे शब्‍दों को
    सौंप दूं तुम्‍हें

    मुझे तुम्‍हारी हथेलियों पर
    एतबार ज्‍यादा है
    bahut khub ......

    जवाब देंहटाएं
  6. भोली भाली सुन्दर रचना...
    सादर बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  7. एतबार की इंतहा.....
    सुंदर.... बेहतरीन......बेमिसाल.....

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह "सदा जी" गहरे अर्थ लिए एक और बेहतरीन अभिव्यक्ति... बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  9. स्पर्श और विश्वास में छिपा प्रेम और प्रेम में प्रकट स्पर्श और विश्वास!

    जवाब देंहटाएं
  10. मुझे तुम्‍हारी हथेलियों पर
    एतबार ज्‍यादा है ...!!!!

    ख़ूबसूरत रचना..

    जवाब देंहटाएं
  11. सुन्दर अभिव्यक्ति, शब्द और भाव दोनों बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत खूब ... भावों को गहरे से अभिव्यक्त किया है आपने ..

    जवाब देंहटाएं