जब बहती निर्मल नदी हिम गिरि के क़रीब ही,
उसकी निर्मलता देख, गिरि भी अडिग रहते हैं !
अनवरत बहते रहना, प्यासे को पानी देना कैसे,
कर लेती है सब सरिता, मन ही मन कहते हैं !
छुपा के अंतर्मन में रेत के ढेर उजली दिखती,
निर्मल जल इतना, दिखता प्रतिबिम्ब कहते हैं !
कहीं नर्मदा बन बहती है, कहीं सरयू कहलाती ये,
गंगा-जमुना का जहाँ मिलन, उसे संगम कहते हैं !
कितने जीवों का जीवन संजोये अपने आप मे,
पापियों को तार देती, इसमें स्नान से कहते हैं !
शिव की जटा बिराजी ये, भगीरथ धरा में लाये इसे,
ये "सदा" उद्धार करती आई है, जग का सब कहते हैं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें