मंगलवार, 19 मार्च 2013

जीवनदान देती है, देती रहेगी !!!





















जिन्‍दगी को बेखौफ़ होकर जीने का
अपना ही मजा है
कुछ लोग मेरा अस्तित्‍व खत्‍म कर
भले ही यह कहने की मंशा मन में पाले हुये हों
कभी थी, कभी रही होगी, कभी रहना चाहती थी नारी
उनसे मैं पूरे बुलन्‍द हौसलों के साथ
कहना चाहती हूँ, मैं थी, मैं हूँ, मैं रहूँगी ....
न्‍याय की अदालत में गीता की तरह
जिसकी शपथ लेकर लड़ी जाती है
हर लड़ाई - सत्‍य की,
जहाँ हर पराज़य को विजय में बदला जाता है
....
गीता धर्म की अमूल्‍य निधि है जैसे वैसे ही
मेरा अस्तित्‍व नदियों में गंगा है,
मर्यादित आचरण में आज भी मुझे
सीता की उपमा से सम्‍मानित किया जाता है
धीरता में मुझे सावित्री भी कहा है
तो  हर आलोचना से परे  वो मैं ही थी जो
शक्ति का रूप कहलाई दुर्गा के अवतार में
....
मुझे परखा गया जब भी कसौटियों पर,
हर बार तप कर कुंदन हुई मैं
फिर भी मेरा कुंदन होना
किसी को रास नहीं आता
हर बार वही कांट-छांट
वही परख मेरी हर बार की जाती,
मैं जलकर भस्‍म होती
तो औषधि बन जाती
यही है मेरे अस्तित्‍व की
जिजीविषा जो खुद मिटकर भी
औरों को जीवनदान देती है, देती रहेगी !!!
मैं पूरे बुलन्‍द हौसलों के साथ फिर से
कहना चाहती हूँ, मैं थी, मैं हूँ, मैं रहूँगी ....

34 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ... जीवन का जयघोष करती बेहतरीन पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर बेहतरीन पोस्ट..

    जवाब देंहटाएं
  3. हमको मिटा सके ज़माने में दम नहीं.....
    बहुत अच्छी और सशक्त अभिव्यक्ति...

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर सशक्त अभिव्यक्ति ...वाकई औरत होने पर गर्व होने लगा है अब !!!

    जवाब देंहटाएं

  5. हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं .ये सारी कायनात हम चलाये हैं .

    जवाब देंहटाएं
  6. जिजीविषा जो खुद मिटकर भी
    औरों को जीवनदान देती है, देती रहेगी !!!
    मैं पूरे बुलन्‍द हौसलों के साथ फिर से
    कहना चाहती हूँ, मैं थी, मैं हूँ, मैं रहूँगी ....

    प्रेरणादायी शब्द..सत्यापित शब्द..आभार !

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सही बहुत सुन्दर प्रस्तुति आभार हाय रे .!..मोदी का दिमाग ................... .महिलाओं के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MAN

    जवाब देंहटाएं
  8. बेहतरीन अभिव्यक्ति,आभार.

    जवाब देंहटाएं
  9. गहन भावों को समेटे सुन्दर पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
  10. मैं जलकर भस्‍म होती
    तो औषधि बन जाती
    यही है मेरे अस्तित्‍व की
    जिजीविषा जो खुद मिटकर भी
    औरों को जीवनदान देती है, देती रहेगी !!!

    नारी अस्मिता को परिभाषित करती लाजवाब कविता.

    जवाब देंहटाएं

  11. आत्म विश्वास की पराकाष्ठा को प्रस्तुत करती रचना -बहुत सुन्दर
    latest post सद्वुद्धि और सद्भावना का प्रसार
    latest postऋण उतार!

    जवाब देंहटाएं
  12. सटीक उद्बोधन!! आस्था का अमरदीप!! सार्थक अभिव्यक्ति!!

    सुज्ञ: तनाव मुक्ति के उपाय

    जवाब देंहटाएं
  13. प्रेरणा दायक उद्बोधन ...
    आत्मविश्वास का प्रतीक है ये रचना ... सार्थक अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
  14. जयनाद करती बेहतरीन अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  15. मुझे परखा गया जब भी कसौटियों पर,
    हर बार तप कर कुंदन हुई मैं
    फिर भी मेरा कुंदन होना
    किसी को रास नहीं आता
    हर बार वही कांट-छांट
    वही परख मेरी हर बार की जाती,.....
    आखिर कब तक.......
    बहुत सुंदर भाव.....जय हो....
    साभार.....

    जवाब देंहटाएं
  16. मैं पूरे बुलन्‍द हौसलों के साथ फिर से
    कहना चाहती हूँ, मैं थी, मैं हूँ, मैं रहूँगी ....

    ...यह ज़ज्बा कायम रहे...बहुत सशक्त अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  17. सार्थक और विचारपरक
    सुंदर प्रस्तुति
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत खूब ...
    सब से जरूरी बात यही है कि, "मैं थी , मैं हूँ और मैं रहूँगी !"

    आज की ब्लॉग बुलेटिन होली तेरे रंग अनेक - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  19. आपकी इस उत्कृष्ट पोस्ट की चर्चा बुधवार (20-03-13) के चर्चा मंच पर भी है | जरूर पधारें |
    सूचनार्थ |

    जवाब देंहटाएं
  20. मैं थी, मैं हूँ, मैं रहूँगी ...
    बिलकुल सही... विश्वास से भरी बेहतरीन अभिव्यक्ति... शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  21. फिर भी मेरा कुंदन होना
    किसी को रास नहीं आता
    हर बार वही कांट-छांट
    वही परख मेरी हर बार की जाती,

    सब जानते हैं की नारी शक्तिस्वरूपा है और इसी भावना के तहत अपने को ऊंचा साबित करने के लिए सारे प्रपंच रचे जाते हैं .... सुंदर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  22. मुझे परखा गया जब भी कसौटियों पर,
    हर बार तप कर कुंदन हुई मैं
    फिर भी मेरा कुंदन होना
    किसी को रास नहीं आता
    हर बार वही कांट-छांट
    वही परख मेरी हर बार की जाती,
    मैं जलकर भस्‍म होती
    तो औषधि बन जाती
    यही है मेरे अस्तित्‍व की
    जिजीविषा जो खुद मिटकर भी
    औरों को जीवनदान देती है, देती रहेगी !!!
    मैं पूरे बुलन्‍द हौसलों के साथ फिर से
    कहना चाहती हूँ, मैं थी, मैं हूँ, मैं रहूँगी ....

    मर्मस्पर्शी

    जवाब देंहटाएं
  23. दुर्गा दुर्गति दूर करतीं हैं .. ....और अस्तित्व और प्रबल होता जाता है ....!!
    सुन्दर रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  24. वाह्ह्ह्हह्ह एक सार्थक और सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....