शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

हंस के मना लेती है मां .....











कोई
रूठता है तो तब हंस के मना लेती है मां,
खुद के सारे गम जाने कहां छिपा लेती है मां ।

आहत होती है जब भी कभी हद से ज्‍यादा वो,
तब बस खामोशी का पहरा लगा लेती है मां ।

दस्‍तक दरवाजे पे देने से पहले खोलती दरवाजा,
मेरे आने का अंदाजा जाने कैसे लगा लेती है मां ।

खजाना अनमोल रखती है मन में सब के लिए,
मुश्किल घड़ी मैं जाने कैसे मुस्‍करा लेती है मां ।

मेरी हंसी मेरे आंसुओं से कीमती है कहकर जब,
आंचल में सर मेरा अपने जब छिपा लेती है मां ।

27 टिप्‍पणियां:

  1. आहत होती है जब भी कभी हद से ज्‍यादा वो,
    तब बस खामोशी का पहरा लगा लेती है मां ।

    सटीक अभिव्यक्ति ... सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. दस्‍तक दरवाजे पे देने से पहले खोलती दरवाजा,
    मेरे आने का अंदाजा जाने कैसे लगा लेती है मां
    सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरी हंसी मेरे आंसुओं से कीमती है कहकर जब,
    आंचल में सर मेरा अपने जब छिपा लेती है मां ।

    माँ के सहज उपकारों की गहन सम्वेदना अभिव्यक्ति!!

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरी हंसी मेरे आंसुओं से कीमती है कहकर जब,
    आंचल में सर मेरा अपने जब छिपा लेती है मां ।

    माँ......मैं क्या कहूँ तेरे लिए....तू ही बता न......

    जवाब देंहटाएं
  5. आदरणीय सदा जी..
    नमस्कार !
    बेहतरीन भाव लिए रचना।
    शब्‍द नहीं सूझ रहे....... क्‍या लिखूं इस पर।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर.......माँ तो माँ है उस जैसा सारी जिंदगी कोई नहीं हो पाता|

    जवाब देंहटाएं
  7. कोई रूठता है तो तब हंस के मना लेती है मां,
    खुद के सारे गम जाने कहां छिपा लेती है मां ।

    आहत होती है जब भी कभी हद से ज्‍यादा वो,
    तब बस खामोशी का पहरा लगा लेती है मां ।

    दस्‍तक दरवाजे पे देने से पहले खोलती दरवाजा,
    मेरे आने का अंदाजा जाने कैसे लगा लेती है मां

    khoobsoorat ahsaason ki sundar rachana.

    जवाब देंहटाएं
  8. तभी तो माँ को भगवान से भी ऊपर स्थान दिया गया है ........माँ तो माँ होती है ....आभार इतनी प्यारी रचना पढ़ने का अवसर देने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  9. माँ ऐसी ही होती है..सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  10. ममतामयी माँ पर आपने बहुत सुन्दर ग़ज़ल लिखी है!
    आभार इसे प्रकाशित करके पढ़वाने के लिए!

    जवाब देंहटाएं
  11. कोई रूठता है तो तब हंस के मना लेती है मां,
    खुद के सारे गम जाने कहां छिपा लेती है मां ।

    आहत होती है जब भी कभी हद से ज्‍यादा वो,
    तब बस खामोशी का पहरा लगा लेती है मां ।
    Bemisaal panktiyan hain!

    जवाब देंहटाएं
  12. कल ,शनिवार ३०-७-११ को आपकी किसी पोस्ट की चर्चा होगी नयी -पुरानी हलचल पर..कृपया अवश्य पधारें ..!!

    जवाब देंहटाएं
  13. ममत्व को उकेरती रचना सुंदर लगी.

    जवाब देंहटाएं
  14. मेरी हंसी मेरे आंसुओं से कीमती है कहकर जब,
    आंचल में सर मेरा अपने जब छिपा लेती है मां ।
    ....bahut badiya MAA kee mamtamayee prastuti..

    जवाब देंहटाएं
  15. मेरी हंसी मेरे आंसुओं से कीमती है कहकर जब,
    आंचल में सर मेरा अपने जब छिपा लेती है मां ।

    माँ के प्यार का और उसकी भावनाओं सुंदर एहसास. अद्भुत.

    जवाब देंहटाएं
  16. आपने बहुत सुन्दर शब्दों में अपनी बात कही है। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  17. भाव पूर्ण माँ का एक शब्द चित्र हम सका सहभावित चित्त सा .कृपया यहाँ भी http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/पधारें -
    http://sb.samwaad.com/

    जवाब देंहटाएं
  18. मां का प्यार अनमोल है..भाव पूर्ण अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  19. आहत होती है जब भी कभी हद से ज्‍यादा वो,
    तब बस खामोशी का पहरा लगा लेती है मां ,,,

    माँ को बहुत करीब से लिखा है आपने ... गहरी रचना ...

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....